मजबूरी में रश्मि देसाई को करनी पड़ी डी ग्रेड फिल्में, ऐसा भी दौर आया जब उठाने जा रही थीं खौफनाक कदम

महज चार साल में ही टूट गई थी शादी 
 | 
Rashmi Desai

Rashmi Desai had to do D grade films under compulsion: फेमस अभिनेत्री रश्मि देसाई (Rashmi Desai ) भोजपुरी फिल्मों के साथ ही टीवी सीरियल तक में अपने अभिनय और खूबसूरती का जलवा बिखेरा है। आज भले ही इस एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। सोशल मीडिया पर उन्हें चाहने वाले लाखों लोग फॉलो करते हैं। अक्सर रश्मि अपनी सिजलिंग अदाओं से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ाती रहती हैं। लेकिन एक ऐसा भी वक्त था जब यह एक्ट्रेस अपनी जिंदगी से आजिज आ चुकी थीं। और सब कुछ खत्म कर देना चाहती थीं। उनकी पर्सनल और प्रोफशनल दोनों ही लाइफ बहुत ही संघष से भरी रही। शादी टूटने के बाद फिर सिंगल मदर की जिम्मेदारी, लेकिन रश्मि ने अपनी हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। 

टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस 
37 साल की हो चुकी इस खूबसूरत अभिनेत्री रश्मि देसााई को टीवी सीरियल उतरन से घर-घर में पहचान मिली। इस टीवी सीरियल में तपस्या के किरदार ने उन्हें लोगों के दिलों में बिठा दिया। बतादें कि रश्मि की पहचान अपने काम को लेकर काफी सीरियस ऐक्ट्रेस में से होती है। काम के प्रति उनके समर्पण का ही नतीजा है कि उनका नाम टीवी की हाईएस्ट पेड (TV's highest paid actresses) एक्ट्रेसेस में शामिल है।

Rashmi Desai

बड़ी मुश्किल से होता था गुजारा
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो ऐक्ट्रेस रश्मि देसाई के घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। जिसके चलते उन्हें 16-17 साल की उम्र में ही काम करना शुरू करना पड़ा। शुरुआत उन्होंने भोजपुरी फिल्मों से की। पैसों की तंगी के चलते उन्हें अपने करियर के शुरूआत कुछ बी ग्रेड फिल्मों से करनी पड़ी। साल 2006 में रश्मि देसाई ने सीरियल रावण से अपना टीवी डेब्यू किया। लेकिन उन्हें असली पहचान कलर्स चैनल पर आने वाले शो उतरन से मिली। इस सीरियल में तपस्या का किरदार निभाकर लोगों की खूब वाहवाही लूटी। एक इंटरव्यू के दौरान ऐक्ट्रेस ने अपने बचपन का जिक्र करते हुये बताया था कि उनकी मां ने अकेले ही उन्हें बड़ा किया है। घर की आर्थिक हालत काफी खराब थी। बड़ी मुश्किल से गुजारा होता था। 

खत्म कर देना चाहती थी जिंदगी
ऐक्ट्रेस के लव लाइफ की बात करें तो उन्होंने टीवी शो उतरन के को-एक्टर नंदीश से लवमैरिज कर ली थी, लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली। महज चार साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद काफी समय तक रश्मि डिप्रेशन में रहीं। उनकी हालत ऐसी हो गई थी कि वो अपनी जिंदगी ही खत्म करना चाहती थीं।