Vi Recharge Plan: टेलीकॉम कंपनियों का झटका जारी, जियो-एयरटेल के बाद वीआई ने भी मंहगा किया रिचार्ज प्लान 

वीआई के एक साल के टैरिफ प्लान में 600 रुपये तक की होगी वृद्धि

 

जियो और भारती एयरटेल द्वारा मोबाइल सेवाओं की दरों में 3 जुलाई से बढ़ोतरी के बाद वोडाफोन- आइडिया ने भी चार जुलाई से अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी की घोषणा हुए की है। वीआई का अब 179 रुपए वाला प्लान 199 रुपए में 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2जीबी डेटा, वहीं, 269 रुपए वाला प्लान 299 रुपए में 28 दिन की वैलिडिटी अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 जीबी डेटा रोजाना हो जाएगा।


एयरटेल में इतनी होगी वृद्धि
दैनिक डेटा ऐड-ऑन (एक जीबी) की दर में तीन रुपये की वृद्धि होगी और यह 19 रुपये से बढ़कर 22 रुपये हो जाएगा। वहीं 365 दिन की वैधता वाले प्लान में दो जीबी प्रतिदिन की पेशकश वाले प्लान में 600 रुपये तक की वृद्धि होगी और नई दरें 2,999 रुपये से बढ़कर 3,599 रुपये हो जाएंगी। असीमित वॉयस प्लान श्रेणी में दर को 179 रुपये से बढ़ाकर 199 रुपये कर दिया गया है। कुल 28 दिन की वैधता वाले इस प्लान में 20 रुपये की वृद्धि की गई है। इस प्लान में उपयोगकर्ताओं को दो जीबी का डेटा दिया जाता है। 

 बता दें कि अब तक देश की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। जहां बीते दिन रिलायंस जियो ने अपने 19 टैरिफ प्लानों के रेट बढ़ाने की घोषणा की थी। जिसके एक दिन बाद इसी नक्शेकदम पर चलते हुए एयरटेल ने भी अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। वहीं इन दोनों के बाद अब तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी वीआई ने भी ग्राहकों की जेब ढीली करवाने का फैसला लिया है। एयरटेल जियो और वीआई के यूजर्स को अब सुपर फास्ट इंटरनेट का मजा लेने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।