UPSC 2023 Result Out: यूपीएससी का रिजल्ट जारी, लखनऊ के आदित्य ने किया टॉप, देखिए-10 की सूची 

15 दिनों बाद जारी किए जाएंगे के परीक्षार्थियों के मार्क्स

 

देश की सबसे कठिन मानी परीक्षा जाने वाली यूपीएससी 2023 का रिजल्ट आ चुका है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देखा जा सकता है। आयोग की तरफ से कुल 1016 अभ्यर्थियों का फाइनल रूप से चयन किया गया है। जिसमें से आदित्य श्रीवास्तव ने बाजी मारते हुए टॉप किया है। वहीं दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान तथा तीसरे स्थान पर दोनुरू अनन्या रेड्डी हैं। परीक्षार्थियों के मार्क्स रिजल्ट घोषणा के 15 दिनों बाद जारी किए जाएंगे। 

बता दें कि यूपीएससी परीक्षा के लिए  2 जनवरी 2024 से इंटरव्यू राउंड की शुरूआत हुई थी जो 9 अप्रैल 2024 तक चले। इंटरव्यू के लिए मेंस में सफल होने वाले 2846 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। बता दें कि यूपीएससी परीक्षा में आईएएस, आईपीएस समेत विभिन्न सर्विसेस के लिए  1143 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। जिसके मुकाबले 1016 का चयन हुआ है जबकि 355 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी को अनंतिम रखा गया है।

बता दें कि 1016 चयनित अभ्यर्थियों में से कुल 180 उम्मीदवार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के लिए चुने गए हैं। वहीं, 200 उम्मीदवारो का सिलेक्शन इंडियन पुलिस सर्विस यानी आईपीएस के हुआ है। वहीं भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के लिए 37 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. इन परीक्षाओं के माध्यम से 613 उम्मीदवारों का का चयन केंद्र सरकार के विभिन्न ए ग्रेड पदों के लिए जबकि ११३ उम्मीदवार ग्रेड बी के लिए सिलेक्ट हुए हैं।

टॉप-10 अभ्यर्थियों की सूची-

1 2629523 आदित्य श्रीवास्तव
2  6312512 अनिमेष प्रधान
3 1013595 डोनुरू अनन्या रेड्डी
4 1903299  पी के सिद्धार्थ रामकुमार
5  6312407 रुहानी
6 0501579  सृष्टि डबास
7 3406060 अनमोल राठौड़
8 1121316 आशीष कुमार
9  6016094 नौशीन
10 2637654 ऐश्वर्यम प्रजापति