गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे सहित शूटर का UP STF ने किया एनकाउंटर, 49 दिनों से ढूंढ रही थी STF

उमेश पाल मर्डर के मामले में UP पुलिस को मिली सफलता, अतीक अहमद की प्रयागराज में चल रही सुनवाई

 

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के झांसी से आ रही है जहां यूपी पुलिस ने गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और उसके शूटर गुलाम मोहम्मद का एनकाउंटर कर दिया है। यूपी पुलिस के मुताबिक दोनों के पास से विदेशी हथियार भी बरामद हुए हैं। असद उमेश पाल मर्डर केस में वांटेड था। जिसकी तलाश लंबे समय से यूपी पुलिस कर रही थी। 

  एनकाउंटर झांसी में एसटीएफ यानी स्पेशल टास्क फोर्स ने किया। बताया जा रहा है कि  24 फरवरी को उमेश पाल के मर्डर के बाद ही ये फरार थे। और एसटीएफ लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी वहीं गुरुवार को उत्तरप्रदेश के झांसी में इनकी लोकेशन मिलने पर पुलिस ने इनका घेराव किया और इन्हें मार गिराया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का ईनाम था। 

अतीक की चल रही थी सुनवाई तभी पहुंची खबर
 वहीं जब माफिया अतीक अहमद की प्रयागराज कोर्ट में सुनवाई हो रही थी तभी उसके बेटे असद के एनकाउंटर की खबर आई। अतीक अहमद को मंगलवार को साबरमती की जेल से प्रयागराज कोर्ट लाया गया था। उसके भाई अशरफ को भी कोर्ट में पेश किया गया। मीडिया से कल ही अतीक ने कहा था कि सरकार ने हमें मिट्टी में मिला दिया है। हमारा परिवार बर्बाद हो गया है। बस मसलना बाकी है।