Sahara Refund Portal: खुशखबरी! सहारा में फंसा पैसा होगा वापस, यहां जानिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लांच किया सहारा रिफंड पोर्टल

 

सहारा में निवेशकों के लिए सरकार बड़ी खुशखबरी लेकर आई है दरअसल सहारा इंडिया में जिन लोगों का पैसा फंसा हुआ है उन्हें 45 दिनों में रिफंड मिल जाएगा इसके लिए मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है। पोर्टल के जरिए सहारा की 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशक ही आवेदन कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इन चार कोऑपरेटिव सोसायटियों में करीब 10 करोड़ लोगों के 86 हजार करोड़ रुपए फंसे हुए हैं। 


सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च कार्यक्रम में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि शुरुआत में जमाकर्ताओं को 10000 हज़ार रुपये तक का रिफंड मिलेगा। पहले फेस में करीब चार करोड़ निवेशकों को उनके पैसे वापस किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। शाह ने कहा कि 5 हजार करोड़ रुपए के रिफंड के बाद हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे उनसे ज्यादा फंड जारी करने का अनुरोध करेंगे ताकि 10000 हज़ार रुपये से ज्यादा राशि के निवेशकों को पूरा पैसा लौटाया जा सके।


बताया जा रहा है कि भुगतान के लिए आवेदन करने के 45 दिनों में पैसे रिफंड हो जाएंगे। रुपयों का भुगतान निवेशक के बैंक खाते में किया जाएगा। तकरीबन एक करोड़ लोगों को उनके निवेश की पूरी राशि लौटाई जाएगी। दरअसल इन लोगों की निवेश की कुल राशि10000 हज़ार रुपये है।

यह है रिफंड की पूरी प्रोसेस:-

1.सबसे पहले https://mocrefund.crcs.gov.in/ पोर्टल पर जाए।

2.पोर्टल के होमपेज पर जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें।

3.आधार नंबर और इससे जुड़ा मोबाइल नंबर डालना होगा।

4.सेंड OTP पर क्लिक करें और OTP आने पर दर्ज करें।

5.रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर जमाकर्ता लॉगिन पर क्लिक करें।

6.दोबारा आधार और मोबाइल नंबर डालकर OTP दर्ज करें।

7.नियम और शर्तों को पढ़कर 'मैं सहमत हूं' पर क्लिक करें।

8.आपकी पूरी डिटेल्स जैसे बैंक का नाम, जन्मतिथि आ जाएगी।

9.जमा प्रमाण पत्र की प्रति के साथ दावा अनुरोध फॉर्म भरें।

10.सोसाइटी का नाम, सदस्यता नंबर, जमा राशि भरनी होगी।

11.कोई लोन लिया है या पार्शियल पेमेंट मिला है तो ये बताना होगा।

12.दावा राशि 50 हजार से ज्यादा है तो पैन कार्ड की डिटेल्स दें।

13.एक ही बार दावा किया जा सकता है इसलिए एक बार में ही सभी डिपॉजिट डिटेल्स भरें। वैरिफिकेशन के बाद दावा प्रपत्र डाउनलोड करना होगा। 

 14.अपनी नई फोटो चिपकाएं और साइन करें। अब इस दावा प्रपत्र को अपलोड कर जमा करना होगा।