Rewa News: रीवा के लाल जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने 30वें आर्मी चीफ के रूप में संभाला पदभार, विंध्य गौरवांवित  

रिटायरमेंट से पहले जनरल मनोज पांडे को गार्ड ऑफ ऑनर 

 

रविवार को उस समय विंध्यवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया जब रीवा के लाल जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने देश के नए आर्मी चीफ का चार्ज संभाला। उन्होंने आर्मी चीफ के तौर पर जनरल मनोज पांडे की जगह ली है। जनरल मनोज पांडे ने आज ही रिटायर्ड हुए हैं। बता दें कि बीते 11 जून की रात भारत सरकार ने जनरल द्विवेद को नया आर्मी चीफ बनाने का ऐलान किया था। 

जानकारी के अनुसार जनरल द्विवेदी 30वें सेना प्रमुख हैं। आर्मी चीफ बनने पर उपेंद्र द्विवेदी लेफ्टिनेंट जनरल से जनरल रैंक पर प्रमोट हुए हैं। इससे पहले वे सेना के वाइस चीफ, नॉर्दर्न आर्मी कमांडर, डीजी, इन्फेंट्री और सेना में कई अन्य कमांड के प्रमुख के रूप में काम कर चुके हैं। इसी साल उपेंद्र द्विवेदी 19 फरवरी को जनरल वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बनाए गए थे। 

रिटायर जनरल मनोज पांडे को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर 
इधर, आज रिटायर हुए जनरल मनोज पांडे को लास्ट वर्किंग डे पर सेना की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वे 26 महीने तक आर्मी चीफ रहे। रिटायर्ड जनरल मनोज पांडे 31 मई को रिटायर होने वाले थे। लेकिन सरकार ने पिछले महीने ही उनका कार्यकाल एक माह के लिए बढ़ा दिया था। जिसके बाद आज यानी 30 जून को उन्होंने अपना पदभार जनरल द्विवेदी को सौंप दिया।  

 जनरल उपेंद्र द्विवेदी का जन्म रीवा जिले में हुआ जिसके बाद उनकी स्कूली शिक्षा भी रीवा सैनिक स्कूल से पूरी हुई। जिसके बाद एनडीए खड़कवासला, इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून व यूएस आर्मी वॉर कॉलेज से भी पढ़ाई की। उपेंद्र द्विेवदी को भारत सरकार के द्वारा आज तक कई बड़े पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।