Ram Mandir Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा के बाद देखिए राघव रूप में विराजे रामलला का मनमोहक विग्रह, भावुकता से भर आएंगी आंखें

प्रधानमंत्री मोदी ने जजमान बन वैदिक परंपराओं के अनुसार की प्राण प्रतिष्ठा

 

500 सालों के लंबे इंतजार के बाद जब अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जजमानी में की गई, उस वक्त देश उत्साह, उमंग और भावुकता से भर गया। देश भर के साथ साथ विदेशों से भी जश्न की तस्वीरें सामने आ रहीं हैं। हर कोई राघव रुप में विराजे रामलला के विग्रह का दर्शन करना चाह रहा है। 

हम आपको भगवान रामलला की मनमोहक विग्रह की तस्वीरें दिखा रहे हैं। दर्शन कीजिए..प्रभु श्री राम का। लोगों का कहना है कि आज का दिन पूरा त्योहार है। हमारा सौभाग्य है कि हम इस दिन को देख पा रहे हैं-

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और योगी आदित्यनाथ और राम मंदिर के मुख्य पुजारी गर्भ गृह में मौजूद रहे। जबकि समारोह में देश भर की जानी मानी हस्तियों ने इस अवसर के साक्षी बने। और स्वयं को सौभाग्यशाली बताया।