PM Modi Emotional:  काश! मुझे ऐसे घर में रहने का मौका मिलता..इनता कहकर भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी

महाराष्ट्र के सोलापुर में बनाई गई है प्रधानमंत्री आवास योजना के अंर्तगत सबसे बड़ी सोसायटी 

 

महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम आवास योजना के एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान भावुक हो गए। और करीब १२ सेंकेंड तक खामोश रहकर अपनी भावनाओं को नियंत्रित किया। दरअसल प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के सोलापुर में पीएम आवास योजना के बनाए गए घरों को हितग्राहियों को सौंपने पहुंचे थे। 


कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि काश, बचपन में ऐसे में घर में रहने का मौका मुझे भी मिला होता। इतना कहते ही वह भावुक होकर रूक गए। हालांकि थोड़ी देर बाद उन्होंने फिर भाषण को जारी रखा।  इससे पहले उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि सोलापुर के हजारों मजदूरों-गरीबों के लिए हमने जो संकल्प लिया था, वो पूरा हो रहा है। पीएम आवास योजना के तहत बनी देश की सबसे बड़ी सोसाइटी का लोकार्पण हुआ है। मैं इसे देखकर आया। काश मुझे भी मौका मिला होता। उन्होंने कहा कि ये सब चीजें देखता हूं तो इतना संतोष होता है।  जब मैं इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने आया था तो गारंटी दी थी कि आपके घरों की चाबी देने भी खुद आऊंगा।

बता दें कि सोलापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंर्तगत सबसे बड़ी सोसायटी का निर्माण किया गया है। पीएम आवास योजना-शहरी के तहत 90 हजार से ज्यादा घर बनाए गए हैं। अकेले सोलापुर की रायनगर सोसाइटी में 15 हजार घर बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सामारोह के दौरान इन्हें वेंडर्स और हैंडलूम वर्कर्स को सौंपा।