Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान की तारीख तय, आचार संहिता भी लागू हो जाएगी

चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे शेड्यूल जारी करेगा 

 

देश में आम चुनाव की घोषणा की तारीख सामने आ चुकी है। जिसके साथ ही आर्दश आचार संहिता लग जाएगी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए आयोग 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। जो राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर ३ बजे से शुरू होगी। जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग सीईसी राजीव कुमार,  ईसी सुखबीर संधू और ज्ञानेश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान करेंगे।

 

प्रेस कांफं्रेस के साथ ही पूरे देश में पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।। लोकसभा चुनाव के साथ ही  कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा। इनमें ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश शामिल हैं। बता दें कि इस बार  2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस चुनाव में २ करोड़ मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। 


इस साल पंजीकृत वोटरों की संख्या 97 करोड़ के लभगभ हैं। मतदाताओं की यह संख्या दुनिया में सबसे अधिक है। हाल ही में आबादी के मामले में देश दुनिया में पहले नंबर पर काबिज ह़ुआ है। । चुनाव आयोग ने 8 फरवरी को सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के वोटर्स से जुड़ी स्पेशल समरी रिवीजन 2024 रिपोर्ट जारी की थी। आयोग ने बताया कि वोटिंग लिस्ट में 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ नए वोटर्स को जोड़ा गया है। साथ ही जेंडर रेशो भी 2023 में 940 से बढ़कर 2024 में 948 हो गया है।