Cardless Cash Deposit: अब यूपीआई के जरिए हो सकेगा कैश डिपॉजिट, ATM कार्ड की नहीं पड़ेगी जरूरत
आरबीआई गवर्नर ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा की घोषणा करने के दौरान किया ऐलान
5 यूपीआई से अब ऑनलाइन कैश ट्रांसफर के साथ ही कई अन्य नए फीचर भी मिलने वाले हैं। दरअसल, अब आप जल्द ही यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए नकदी जमा करने वाली मशीन में कैश डिपॉजिट कर पाएंगे। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा की घोषणा करने के दौरान यह ऐलान किया।
नहीं पड़ेगी एटीएम कार्ड की आवश्यकता
इस पहल से अब एटीएम कार्ड रखने की जरूरत नहीं। पड़ेगी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तीन दिवसीय द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति बैठक की समीक्षा पेश करते हुए कहा "एटीएम में यूपीआई के जरिए कार्ड रहित नकद निकासी से प्राप्त अनुभव को देखते हुए यूपीआई का उपयोग करके नकदी जमा करने वाली मशीन में पैसा जमा करने की सुविधा भी प्रदान करने का प्रस्ताव है।"
रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं
भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव न करने का फैसला लिया है। यह लगातार 7वीं बार है जब आरबीआई ने रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा है। नाए वित्तीय वर्ष में रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में 5:1 से रेपो रेट में बदलाव न करने का फैसला हुआ है। आरबीआई का तर्क है कि यह मुद्रास्फीति को नियंत्रण में लाने के लिए किया गया है। फिलहाल, लोकसभा चुनाव से पहले लोगों को उम्मीद थी कि रेपो रेट में बदलाव किया जा सकता है लेकिन लोगों को मायूसी हाथ लगी है। इसका मतलब है कि ईएमआई में राहत अभी नहीं मिलेगी।