Best Hotel in the World: देश का 190 साल पुराना होटल चुना गया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ होटल, ब्राजील-मालदीव भी छूटे पीछे

जयपुर के रामबाग पैलेस को मिला ट्रैवलर्स चॉइस का तमगा

 

जयपुर का रामबाग पैलेस होटल दुनियाभर के आगंतुकों का सबसे पसंदीदा (ट्रैवलर्स चॉइस अवार्ड-2023) होटल चुना गया है। यात्रा संबंधी सेवाएं देने वाली वेबसाइट ट्रिप एडवाइजर की ओर से जारी सूची में करीब 190 साल पुराने महल से होटल में बदले गए रामबाग पैलेस को शीर्ष स्थान पर रखा गया है। इस होटल का संचालन टाटा ग्रुप की सहयोगी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी करती है।

मालदीव के बोलिफशी द्वीप पर स्थित ओजेन रिजर्व बोलिफुशी होटल दूसरी और ब्राजील के ग्रामादो स्थित होटल कोलिन डि फ्रांस तीसरे स्थान पर रहा ट्रैवलर्स चॉइस अवार्ड-2023 अवॉर्ड वेबसाइट पर आगंतुकों की तरफ से की गई टिप्पणियों के आधार पर दिया जाता है। ट्रिप एडवाइजर की सारा फर्शीन ने कहा, की अलग-अलग श्रेणियों में दुनिया के 37 क्षेत्रों में मौजूद होटल चुने गए


ज्वेल ऑफ जयपुर के नाम से है ख्याति
रामबाग महल का निर्माण 1835 में किया गया था। इस महल का उपयोग शाही गेस्ट हाउस और शिकारी लॉन्ज के रूप में प्रयोग किया जाने लगा। यह महल 1925 में जयपुर के महाराज का निवास स्थल बना। आजादी के बाद तत्कालीन सरकारों ने इसे भव्य होटल के रूप में स्थापित किया।

इसकी खूबसूरती और भव्यता को देखकर ही इसे ज्वेल ऑफ जयपुर या जयपुर का गहना कहते हैं। यह 47 एकड़ के फैले रामबाग महल पैलेस को इंडो सरैसेनिक पद्धति से बनाया गया है। इसमें बलुई पत्थर और सफेद संगमरमर का इस्तेमाल किया है। वहीं लकड़ी की भी कारीगरी की गई है।