Bawaal Movie Trailer: वरूण-जान्हवी की फिल्म 'बवाल' का ट्रेलर रिलीज, सोशल मीडिया में भी लोग बोले- 'बवाल'

 ट्विस्ट और तड़के से भरपूर है फिल्म, फैंस को बेसब्री से मूवी का इंतजार 

 

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और जाहन्वी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल उनकी नई फिल्म बवाल जल्द ही थिएटर में आने वाली है। जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म 'बवाल पर बड़ा अपडेट आया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। और ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया छाया हुआ है। 


हिस्ट्री टीचर की है मजेदार कहानी 
दरअसल एक्टर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म बवाल में लव स्टोरी नहीं है। बल्कि एक आम हिस्ट्री टीचर अजीत दीक्षित उर्फ अज्जू की कहानी है। जो अपने शहर के लोगों के बीच झूठी कहानियों से एक छवि बनाकर चलता है। इमेज के चक्कर में ही एक खूबसूरत लड़की से शादी कर लेता है। और इन्हीं चक्करों में फंस कर अज्जू अपनी पत्नी के साथ यूरोप पहुंच जाता है। यूरोप जाने के बाद अज्जू को पता लगता है कि उसकी पत्नी को कोई दिक्कत है, जिसके बाद वह घबरा जाता है कि दुनिया को पता लगेगा तो उसकी इमेज का क्या होगा।

ट्रेलर देखकर पता चलता है कि  फिल्म में प्यार, नोकझोंक और दिलों के अंदर की वॉर देखने को मिलगा। साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बवाल 21 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। बताया गया है कि फिल्म बवाल का कॉन्सेप्ट कई सारे ट्विस्ट और तड़के के साथ तैयार किया गया है। फिल्म में जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की कैमेस्ट्री दिखाई गई है। ट्रेलर की शुरुआत में वरुण धवन लखनऊ की सड़कों पर स्टाइल के साथ बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं। यहां ट्रेलर देखें।