2000 Rupee Note Exchange: बेहिचक-बेझिझक बदलिए 2000 के नोट, नहीं लगेगा ID, न ही भरना होगा कोई फॉर्म

मंगलवार से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया, आरबीआई ने जारी की गाइडलाइन

 

अगर आप 500 के नोट के लिए 2000 रुपए के नोट बदलने के लिए बैंक जाते है तो किसी फॉर्म को भरने या आइडी प्रूफ देने की जरूरत नहीं होगी। इन नोटों को बदलने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी। रिजर्व बैंक ने बैंकों को जारी निर्देश में कहा है कि बिना किसी रुकावट के 20000 रुपए तक नोटों को बदला जाए।

भारतीय स्टेट बैंक की ओर से रविवार को जारी सर्कुलर के मुताबिक एक बार में 20,000 रुपए तक के नोट बदले जा सकेंगे। लोग 23 मई से 30 सितंबर के बीच बैंक शाखा में जाकर बदलवा सकेंगे। वहीं 2000 रुपए के नोटों को असीमित संख्या में बैंक में जमा करने का विकल्प मौजूद है। 


इसके लिए पहले की तरह के सामान्य नियमों के तहत रकम जमा की जा सकेगी। वहीं आरबीआइ के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में भी 2,000 के नोटों को बदलने की सुविधा मिलेगी। वहीं 2000 रुपए का नोट चलन से बाहर होने पर 500 के नोट की खपत बढ़ने का अनुमान है। इसके लिए प्रतिभूति कागज कारखाने (एसपीएम) में 500 नोट के कागज का उत्पादन बढ़ा दिया है। 


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि लोग नोट बदलने के लिए बैंकों में भीड़ ना लगाएं। इसके लिए 4 महीने का समय दिया गया है, आराम से नोट बदलिए लेकिन समय सीमा को गंभीरता से लीजिए इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि 30 सितंबर की डेट लाइन के बाद ही 2000 के नोट लीगल टेंडर रहेंगे यानी वैध रहेंगे।