रीवा में बन रहे शानदार स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का एसपी ने किया निरीक्षण

 निर्माण एजेंसी को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश
 
 | 
DSD

रीवा में शानदार स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स निर्माणाधीन है। जिसका निर्माण मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। जिला खेल परिसर का पुलिस अधीक्षक रीवा द्वारा दिनांक 28.04.2023 को भ्रमण किया। जिसमें उपस्थित लोक निर्माण विभाग (पी.आई.यू.) का संभागीय परियोजना यंत्री, एस.डी.ओ. और संबंधित ठेकेदार अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
SDSD
 
पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान, जिसमें खेल मैदान की जानकारी ली, 400मी. रनिंग ट्रैक को फायनल, फिनिसिंग निर्धारित मापदण्डो के अनुसार कार्य पूर्ण करने को निर्देश दिये तथा बैडमिन्टन हॉल का वेन्टीलेटर से आ रोशनी को तत्काल बंद करने को निर्देश दिये एवं टाईल्स और पेवर्स को व्यवस्थित ढंग से लागाये जाने को निर्देश दिये संपूर्ण कार्यो के लिए समय सीमा में बनाने को भी निर्देश दिये।

dsd