Katni News: स्टंटबाजी के चक्कर में चाचा ने ही भतीजे पर चलाई थी गोली; गोली मारकर लूट की कहानी निकली फर्जी

कटनी एसपी ने मामले का किया पर्दाफाश, चाचा ने पुलिस को भी किया था गुमराह
 | 
Katni News: स्टंटबाजी के चक्कर में चाचा ने ही भतीजे पर चलाई थी गोली; गोली मारकर लूट की कहानी निकली फर्जी

Katni जिले के ग्राम कुठला में शुक्रवार की शाम युवक को गोली मारकर लूट को अंजाम देने की वारदात फर्जी कहानी निकली। आज पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने इस पूरी कहानी का पर्दाफाश कर दिया। दरअसल जिस युवक को पेट में गोली लगी थी वह किसी अपराधी ने नहीं मारी, बल्कि खेल- खेल में चली थी। 

मिली जानकारी के मुताबिक कटनी के कुठला थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट व्यापारी सूरज पांडे से अज्ञात लुटेरों द्वारा गोली मारने की घटना पर पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस ने आरोपी चाचा को हिरासत में लेते हुए देसी पिस्टल और मोबाइल सहित डीवीआर जप्त कर लिया है।

Katni एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शुक्रवार शाम कहलवाया कला ग्राम के पास लूट की नीयत से नकाबपोश बदमाशों द्वारा गोली चलाने का मामला पूरी तरह फर्जी था, जिसे खुद को बचाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए रचा गया था। इसका खुलासा एक वीडियो से हुआ। इस वीडियो में आरोपी चाचा देसी पिस्टल से स्टंटबाजी करते दिख रहा है। इसी दौरान पिस्टल से गोली चलते भी दिखाई दी। यह चंद मिनट का वीडियो कटनी पुलिस के लिए एक वरदान की तरह साबित हुआ।

Katni News: स्टंटबाजी के चक्कर में चाचा ने ही भतीजे पर चलाई थी गोली; गोली मारकर लूट की कहानी निकली फर्जी

यह है मामला 
Katni जिले के थाना कुठला पुलिस को एक युवक जिसका नाम सूरज पांडेय बताया गया, जिसके पेट में गोली लगने की जानकारी मिली। आनन-फानन में कुठला पुलिस हॉस्पिटल पहुंची और युवक की हालत का मुआयना किया। वहीं घटनास्थल पर मौजूद चाचा गौरव पांडे से मामले की पूछताछ करने पर बताया कि बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने ₹200000 लूट की नीयत से गाड़ी रोकी थी और पैसे देने से मना करने पर आरोपी गोली मारकर मौके से फरार हो गए। बयान के आधार पर पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो घटनाक्रम तथा स्थान मिसमैच हो रहा था। जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ की गई तो चाचा ने जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस को पूछताछ में आरोपी चाचा द्वारा बताया गया कि गोली उसी के द्वारा भूलवश चली है। घटना सतना जिले के अमदरा में संचालित भैरवनाथ ट्रांसपोर्ट की बताई गई, जहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया।

Katni एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।वहीं गोलीकांड के मामले का पर्दाफाश करने के लिए थाना टीआई अरविंद जैन और उनकी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई है।