Rewa News: बारातियों से भरी बस गोविंदगढ़ में पलटी, दर्जनभर बाराती हुए घायल

सीधी के बघवार से सतना के नागौद गई थी बारात, वापसी में हुआ हादसा

 | 
rewa

बारातियों से भरे वाहनों के एक्सीडेंट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ताजा मामला रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाने से सामने आ रहा है जहां बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई इस हादसे में दर्जन भर लोगों के घायल होने की खबर है जिन्हें इलाज के लिए गोविंदगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से गंभीर मरीजों को रीवा के संजय गांधी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है।

 

प्राथमिक जानकारी के अनुसार महामाया ट्रैवल्स की बस सीधी के बघवार से बुधवार को सतना के नागौद बारात लेकर गई थी। वहीं गुरुवार को बारात की वापसी हो रही थी और इसी दौरान जैसे ही बस गोविंदगढ़ के पास मोड़ पहुंची वह अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी।

bus

मौके पर पहुंचते हुए गोविंदगढ़ पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ रवाना किया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर मरीजों को रीवा के संजय गांधी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया है। मामले की जानकारी देते हुए गोविंदगढ़ पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को बाहर निकाल लिया गया है ज्यादातर घायलों की स्थिति सामान्य है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है तथा एक्सीडेंट के कारणों का पता लगा रही है।