MP Politics: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, मुरैना के वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने ली बीजेपी की सदस्यता

भाजपा ज्वाइन करते ही पूर्व विधायक सत्यप्रकाश सखवार ने साधा कांग्रेस पर निशाना

 | 
bjp

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही प्रमुख पार्टियों में तेजी से दलबदल हो रहा है इसी कड़ी में मुरैना के वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने भाजपा का हाथ थाम लिया है विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है।

बता दें कि मुरैना की अंबाह विधानसभा से पूर्व विधायक सत्यप्रकाश सखवार ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया है। मंगलवार को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा गिरी मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में सत्य प्रकाश एक्वाह ने बीजेपी की सदस्यता ली। सखवार बहुजन समाज पार्टी से विधायक रहे हैं जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी। कांग्रेस की टिकट पर वह चुनाव हार गए थे।


बता दें कि दलित वर्ग से आने वाले पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अनुसूचित जाति के बड़े नेता माने जाते हैं ऐसे में दलित वर्ग को लेकर यह बीजेपी का बड़ा कदम बताया जा रहा है बीजेपी में शामिल होने के बाद सत्य प्रकाश सखवार ने पुरानी पार्टी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ना कोई संगठन है ना कोई दल है और ना ही कोई नेता कांग्रेस गुटों में बैठी हुई है कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मुझे हरवाया गया कांग्रेस ने ही मुझे हरवाया था।