विंध्य प्रदेश को लेकर BJP नेता विजयवर्गीय का बड़ा बयान, बोले- नारायण कब क्या निर्णय लें, नारायण ही जानें

सतना-रीवा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय मंगलवार को सतना जिले के दौरे पर आए

 | 
rewa

चुनावी साल में मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने नई पार्टी विंध्य जनता पार्टी  बनाने का ऐलान कर सत्ताधारी बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। विंध्य प्रदेश को लेकर बयान देने से भारतीय जनता पार्टी के नेता बचते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को सतना दौर में आए कैलाश विजयवर्गीय से जब नारायण व विंध्य जनता पार्टी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि- नारायण कब क्या निर्णय लें, इस बारे में या तो भगवान जानते हैं या स्वयं नारायण।

विंध्य प्रदेश को लेकर पार्टी में कोई चर्चा नहीं
बीजेपी के कद्दावर नेता, राष्ट्रीय महासचिव और रीवा सतना के प्रभारी कैलाश ने नारायण को अपना मित्र मित्र बताते हुए कहा कि- अगर वे प्रत्याशी उतारते हैं तो तब की तब देखी जाएगी। रणनीति भी तभी तय की जाएगी। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। जहां तक विंध्य प्रदेश की बात है तो इस बारे में हमारी पार्टी में कोई चर्चा नहीं हुई है। वहीं उन्होंने विंध्य क्षेत्र की सर्वाधिक सीटों पर भाजपा की जीत का दावा भी कर दिया। 

जिताऊ को मिलेगा टिकट
बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय मंगलवार को सतना जिले के दौरे पर आए। उन्होंने मैहर में माता शारदा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की। कैलाश ने कहा कि पूरे देश में मोदी के नेतृत्व में विकास की लहर साफ दिखाई देती है। भाजपा के कार्यों से जनता में विश्वास और कार्यकर्ताओं में उत्साह है। वहीं विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार नंबर से बनती है। भाजपा विनिंग कैंडिडेट को ही टिकट देगी।