Health Alert: लगातार बैठकर काम करते हैं तो हो जाइए सावधान!, 62% मिले डायबिटीज-दिल की बीमारी से पीड़ित

27 प्रतिशत को होती है दिल से संबंधित बीमारी, एक शोध में सामने आए चौकानें वाले तथ्य

 | 
office

भोपाल। जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए लगातार ऑफिस में बैठकर काम करना लोगों को बीमार कर रहा है। शारीरिक श्रम और व्यायाम न होने से 62 फीसदी कर्मचारी और व्यवसायी लाइफ स्टाइल संबंधित बीमारियों जैसे-मोटापा, डायबिटीज आदि के शिकार हो रहे हैं। इनमें 28 प्रतिशत लोग ओबेसिटी और 27 प्रतिशत को दिल से संबंधित बीमारी होती है। 

पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक महाविद्यालय द्वारा किए गए एक शोध में यह तथ्य सामने आए हैं। शोध अलग-अलग सेक्टर में काम करने वाले 700 से ज्यादा कर्मचारियों और व्यवसायियों पर 8 महीने तक किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा परेशानी बिजनेस सेक्टर और एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े कर्मचारियों में पाई गई। यह शोध कॉलेज की डॉ. चारू बंसल के मार्गदर्शन में डॉक्टर सालेहा द्वारा किया गया। पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक महाविद्यालय डॉ. उमेश शुक्ला का कहना है कि हम विभिन्न क्षेत्रों में लगातार शोध कर रहे हैं। इन शोध में कई विषय शामिल हैं। साथ ही बीमारियों के नए इलाज और दवाओं को लेकर भी शोध किया जा रहा है।

health
इस शोध के लिए शहर के 25 से 65 साल तक के और बिजनेस काम करने वालों शामिल किया गया। इनमें फीसदी में लाइफ संबंधित रोग देखने । 55 से 65 उम्र वाले लाइफस्टाइल लगभग सभी में को कर्मचारियों और सेक्टर में काम करने को शामिल किया गया। 62 फीसदी में स्टाइल संबंधित रोक को मिले। 55 से 65 उम्र वाले लोगों में लाइफस्टाइल डिजीज लगभग शोध में 25 से 65 साल तक लोग कर्मचारियों सेक्टर में को से 62 स्टाइल को मिले लोगों में डिजीज देखने बिजेनस वालों इनमें से सभी में देखने का मिली है।