टी-20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत,गिल ने खेली शानदार पारी
IND vs NZ Third T-20 Match : लखनऊ से शुरू हुए जीत के सिलसिले की गूंज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम तक भी पहुंची है। आज भारत ने इतिहास की सबसे बड़ी जीत न्यूजीलैंड के खिलाफ दर्ज की है। ईशान किशन का भाग्य ने साथ नहीं दिया बाकी सभी खिलाडियों ने आज अच्छा प्रदर्शन किया। शुभमन गिल ने शानदार शतक (126) लगाया और क्रीज से नाबाद लौटे। गिल के अलावा राहुल त्रिपाठी (44),सूर्य कुमार यादव (24), और कप्तान हार्दिक पांड्या (30) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। यह मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया था। आज के मुकाबले में भारत ने पांचवी बार पॉवर प्ले 5 विकेट लिए हैं। भारतीय खिलाड़ी 2023 में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। ये वर्ल्ड कप के लिए बेहतर साबित होगा।
2-1 से सीरीज की अपने नाम : IND vs NZ
हार्दिक पांड्या जैसे जीत का स्वाद भूलना ही नहीं चाहते हैं। पहले मैच में न्यूजीलैंड से शिकस्त मिलने के बाद भी सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है। सीरीज का पहला मैच रांची में खेला गया था। तब न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की थी। उसके बाद भारत के सामने लगातार दो मैचों को जीतकर सीरीज को अपने नाम करने की चुनौती थी।
हार्दिक पांड्या की टीम ने शानदार वापसी की और लखनऊ के बाद अहमदाबाद में न्यूजीलैंड को हरा दिया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत लगातार चौथी टी20 सीरीज में जीता है। पिछले साल हार्दिक ने आयरलैंड और न्यूजीलैंड को हराया था। वहीं, इस साल श्रीलंका के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत लिया।भारतीय टीम की यह जीत एतिहासिक जीत है। इससे पहले भारत ने 143 रनों से आयरलैंड को हराया था। आज भारतीय टीम ने अपने ही रिकार्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
हर फार्मेट में फिट शुभमन गिल
युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को टीम लगातर मौके दे रही है। गिल भी टीम की उम्मीद पर खरे उतर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल ने सर्वाधिक सीरीज रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उसके साथी ही दोहरा शतक बनाने वाले भारत के पांचवे बल्लेबाज भी बन गए थे इसलिए टीम के कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा उनको फ्यूचर कहकर बुलाते हैं। आज 20 ओवर के मुकाबले में शतक लगाकर इस युवा खिलाड़ी ने यह सिद्ध कर दिया कि इसकी क्लास अलग है। इसलिए बीसीसीआई गिल को अब टेस्ट में उतारने जा रही है। उम्मीद करते हैं कि टेस्ट डेब्यू इस युवा खिलाड़ी के लिए बेहतर साबित होगा।
See Also This :6 विकेट से मात देकर भारत ने सीरीज में खुद को रखा बरकरार