मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा से थप्पड़ खाते-खाते बच गए ईशान किशन, वीडियो वायरल
मैच में इशान किशन का डेब्यू तो नहीं हो पाया लेकिन फिर भी उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया, जिसने सोशल मीडिया की सुर्खियों को बटौर लिया

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के चौथे यानी अहमदाबाद मैच में इशान किशन के डेब्यू होने के काफी कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर केएस भरत के साथ ही मैच में उतरना ठीक समझा. हालांकि, फिर भी इशान किशन और रोहित शर्मा का एक मूमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
दरअसल, इशान किशन को पानी पिलाने की ड्यूटी दी गई थी और वह इसके लिए मैच के दौरान मैदान के अंदर आए थे. खिलाड़ियों को पानी पिलाकर इशान दौड़ते हुए रोहित के हाथ से बॉटल लेकर मैदान के बाहर जा रहे थे, लेकिन उनके हाथ से बॉटल गिर गई. उसके बाद रोहित ने जो रिएक्शन दिया, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आइए हम भी आपको वो वीडियो क्लिप दिखाते हैं.
Indian Captain Rohit Sharma's bad behaviour with junior Ishan Kishan #RohitSharma #vadapav #ishankishan #DCvsMI #MumbaiIndians #DelhiCapitals #NarendraModiStadium #Shami #viratkholi #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/utC0PfUR48
— ADITYA RAJPUT (@adityar4jput) March 9, 2023
कब होगा इशान किशन का डेब्यू
इशान किशन के टेस्ट डेब्यू की बात करें तो अहमदाबाद मैच शुरू होने से पहले बहुत सारे क्रिकेट एक्सपर्ट का ऐसा मानना था कि सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में इशान किशन को अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल सकता है. उन्हें केएस भरत की जगह बतौर विकेटकीपर खिलाने का अनुमान लगाया गया था, क्योंकि भरत पहले तीनों मैचों में न ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाए हैं और ना ही विकेटकीपिंग.
चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत में भी केएस भरत ने उमेश यादव की गेंद पर ट्रविस हेड का एक आसान कैच छोड़ दिया, जिसके बाद फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे और उधर क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी इशान किशन के लिए वकालत शुरू कर दी. हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा से अहमदाबाद टेस्ट मैच से पहले जब इशान किशन के डेब्यू के बारे में पूछा गया था, उन्होंने कहा था कि, उन्हें (इशान) जब भी मौका मिलेगा, तो पूरा मिलेगा. ऐसा नहीं होगा कि हम उन्हें सिर्फ एक-दो मैचों में मौका देकर बैठा देंगे. यह ठीक नहीं होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में चल रहे चौथे यानी अहमदाबाद टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख़्वाजा 251 गेंदों में 104 रन बनाकर और कैमरन ग्रीन 64 गेंदों में 49 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं.