Happy Birthday Sunil Gavaskar : बीसीसीआई ने कुछ इस तरह दी पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को जन्मदिन की बधाई

विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं सुनील गावस्कर, अपने नाम किए हैं कई बड़े रिकॉर्ड
 | 
bgndv

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर अपने करियर के दौरान कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं. वे विश्व कप 1983 की विजेता टीम का हिस्सा भी थे. गावस्कर ने टीम इंडिया के लिए कई बार अहम पारियां खेली हैं. वे सोमवार को 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. गावस्कर के जन्मदिन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी. बोर्ड ने ट्वीट कर कुछ अहम रिकॉर्ड शेयर किए.

तस्वीरों के साथ कैप्शन में रिकॉर्ड

बीसीसीआई ने एक ट्वीट किया है, जिसमें गावस्कर की तस्वीरों के साथ कैप्शन में रिकॉर्ड शेयर किए हैं. बोर्ड ने एक ही ट्वीट में गावस्कर की कई पुरानी तस्वीरों को दिखाया है. इसके साथ कैप्शन में रिकॉर्ड शेयर किए और जन्मदिन पर बधाई दी. सुनील गावस्कर भारत की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में 3 हजार से ज्यादा और टेस्ट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. 

गावस्कर ने भारत के लिए 125 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 10122 रन बनाए. वे टीम इंडिया के लिए 34 शतक और 45 अर्धशतक लगा चुके हैं. गावस्कर ने भारत के लिए 108 वनडे मैचों में 3092 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में एक शतक और 27 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 103 रन रहा है. जबकि टेस्ट में 236 रन नाबाद सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है.

hjhtd

वे फर्स्ट क्लास मैचों में 25 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. इसमें 81 शतक और 105 अर्धशतक शामिल हैं. गावस्कर फर्स्ट क्लास में तिहरा शतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 340 रन रहा है.