Sports Bike: बजाज ने लांच की अब तक की सबसे स्टाइलिश पल्सर NS-400 जेड, लोगों को बना रही दीवाना

हर मामले में 20 साबित हो रही यह बाइक, 373.27 सीसी इंजन से है लैस

 | 
pulsar

पुणे। टू-व्हीलर और श्री-व्हील कंपनी बजाज ऑटो ने बहुप्रतीक्षित पल्सर एनएस 400जेड को लांच किया है। पल्सर एनएस सीरीज लगातार तरक्की हासिल करती रही है और मार्च 2023 में संपूर्ण एनएस रेंज को एक रोमांचक रिबूटिंग मिली है और इसे एक नए एलईडी हेडलैंप, इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ अपग्रेड किया गया है। पल्सर एनएस 400 जेड के लॉन्च के साथ बजाज ऑटो ने वास्तविक रूप से पल्सर कैटेगरी की  डी-फैको अल्फा बाइक पेश की है।


 अब तक की सबसे स्टाइलिश पल्सर, मार्डन फ्लोटिंग पैनल्स के साथ पल्सर एनएस 400 जेड में एनएस डीएनए का मस्कुलैरटी मौजूद है। इसमें अग्रेसिव न्यू फ्रंट फेशिया सिगनेचर लाइटनिंग बोल्ट डीआरएल है। एनएस 400 की स्टाइलिश बिकिनी फेयरिंग और अंडरबेली एक्जॉस्ट के साथ स्पोर्टी टेल सेक्शन इसके एयरोडाइनैमिक पैकेज को संपूर्ण बनाते हैं और इसे शानदार लुक प्रदान करते हैं। 

pulsar

अब तक की सबसे बड़ी पल्सर के तौर पर एनएस 400जेड, 373.27 सीसी इंजन से लैस है जो 40 पीएस और 35एनएम टार्क प्रदान करता है। बजाज ऑटो लिमिटेड के सारंग कनाडे ने कहा कि पल्सर एनएस 400 जेड एक मोटरसाइकल से बढ़कर बहुत कुछ है। इसमें सभी चीजें शामिल हैं जो स्पोर्टी ड्राइव परफॉमेंस और एक बेजोड राइडिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। 

 

बता दें इतनी क्वालिटी से भरपूर बजाज की यह बाइक युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। लांच के बाद से ही यूथ का रूझान इस बाइक के लिए तेजी से देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बाइक के जरिए पल्सर का के्रज एक बार फिर युवाओं में छाने वाला है। दरअसल इस सिरीज की कई मोटरसाइकिलें यूथ की पसंदीदा लिस्ट में रही हैं, अब जबकि कंपनी ने इसमें काफी ज्यादा सुधार किए हैं। यह और ज्यादा खास रहने वाली है।