Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में ऐसे करें निवेश की शुरूआत, हो जाएंगे मालामाल; समझिए प्रक्रिया

केवाईसी बेहद जरूरी, यह म्यूचुअल फंड की दुनिया में चाभी की तरह 

 | 
muatual

इस समय निवेश के परंपरागत साधनों में रिटर्न काफी कम हो गया है। इन साधनों में उतना भी रिटर्न नहीं है कि महंगाई की दर या इंफ्लेशन रेट को बीट कर सकें। इन पर इनकम टैक्स अलग से लगता है। निवेश के इन साधनों की तुलना में म्यूचुअल फंड में बढ़िया रिटर्न मिलता है। जो स्मार्ट इनवेस्टर्स हैं, वे बहुत पहले म्यूचुअल फंड का रास्ता अख्तियार कर चुके हैं। अब म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना बेहद आसान और सरल हो गया है। इसमें निवेश के लिए कोई अतिरिक्त दस्तावेजों की जरूरत भी वहीं पड़ती।

 

म्यूचुअल फंड में कोई भी व्यक्ति कुछ सामान्य दस्तावेजों या डॉक्यूमेंट्स का उपयोग कर कई फंड्स में निवेश करने के वारे में सेघ सकता है। हम बता रहे है कि कोई सामान्य व्यक्ति कैसे म्यूचुअल फंड की जर्नी शुरू कर सकता है। 


  म्युचुअल फंड में पहली बार निवेश करने वाल निवेशकों को अपना केवाएसी या नो योर  कस्टमर की प्रक्रिया पूरा करना होगा। केवाइसी सत्यापन पूरा करने में आपकी मदद करने के लिए आप किसी डिसट्रिब्यूटर या निवेश सलाहकार के पास जा सकते हैं या आप ऑनलाइन ई- केवाइसी कर सकते है। केवाईसी म्यूचुअल फंड की दुनिया में चाबी की तरह है। अपना केवाईसी पूरा होने के बाद आप हर निवेश के लिए आगे सत्यापन से गुजरे बिना किसी भी फंड  निवेश कर सकता है।


सही चुनाव बेहद जरूरी 
म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले सही स्कीम का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण होता है। इसमें टाइम होरिजन या समय सीमा, रिस्क प्रोफाइल और टेक्स इम्लीकेशन के आधार पर निवेश के लिए सही योजना का चयन किया जाना चाहिए। उदाहरण के लिए, यदि आप 1- 2 साल की अवधि के लिए निवेश करना चाह रहे हैं और कुछ जोखिम ले सकते है और टैक्स इफीशिएंसी वाहते हैं, तो आप प्योर इक्विटी फंड या डेट फंड के बजाय इक्विटी सेविंग फंड चुन सकते है। यदि आप डेट फंड तुलते हैं, तो लाम आपकी आय के अनुरूप कर के अधीन होगा, जबकि इक्विटी फंड से बाजार में गिरावट आने पर अल्पावधि में नुकसान हो सकता है। किसी योजना को बीच में बदलने से एवजिट लोड या अधिक अल्पकालिक पुजीगत लाभ कर लग सकता है। जब आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना शुरू करते हैं तो यह जरूरी है कि आप अपने बैंक खाते को फोलिया से जोड़े। म्यूचुअल फंड के अकाउंट में आप जमिनी जरूर बनाए। सही जामिनी महत्वपूर्ण है। 

 

केवाईसी के लिए कौन से कागजात चाहिए
आपको केवाईसी के लिए सबसे पहले पैन कार्ड जी जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा एड्रेस प्रूफ के लिए कोई दस्तावेज चाहिए। आमतौर पर पर लोग एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड का उपयोग करते हैं। इसके साथ ही आपको पको किसरी बैंक में खाता भी होना जरूरी है, क्योंकि म्यूचुअल फंड में निवेश की शुरुआत करने के लिए आपके बैंक अकाउंट के बारे में भी पूछा जाएगा और आपसे एक पन के बाद निवेश करने के लिए कैंसिल्ड चेक भी मांगा जाएगा। केवाईसी सत्यापन के तैयार होने पर, आप किसी म्यूचुअल फंड डिट्रिब्यूटर, रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार, स्टॉक मार्केट बोकर, बैंक या किसी अन्य वित्तीय प्रतिनिधि की मदद से निवेश करने का चुनाव कर सकते हैं। लेकिन अगर आप खुद निवेश करना चाहते हैं, तो आप फंड हाउस के नजदीकी कार्यालय में जा सकते हैं या ऑनलाइन निवेश करने के लिए उनकी वेबसाइट पर जा सकते हैं अथवा किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। सीधे निवेश करने या किसी डिर्सट्रेव्यूटर के माध्यम से निवेश करने के बीच चुनाव व्यक्तिगत है। अगर आपको खुद अपने निवेश का प्रबंधन करना पसंद है, तो आप बेशक फड की वेवसाइट या किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं। लेकिन अगर आप सलाह लेना चाहते है या आपको निवेश करने में मदद की जरूरत है. तो आप किसी प्रतिनिधि के माध्यम से निवेश कर सकते है. जैस डिनट्रिव्यूटर, निवेश सलाहकार, बैंक आदि।