Mutual Fund Return: म्यूचुअल फंड की कई स्कीमों ने रिटर्न देने के मामले में शेयर मार्केट को पछाड़ा, मिल रहा मोटा मुनाफा
पिछले एक साल में दिखे कई ऐसे लार्जकैप म्यूचुअल फंड
वर्ष 2024 की बात करें तो बीते करीब एक साल में ऐसे कई लार्जकैप म्यूचुअल फंड हैं, जिन्होंने रिटर्न देने के मामले में स्टॉक मार्केट को भी पीछे छोड़ दिया है। एक रिपोर्ट पर नजर डालें तो कम से कम 10 लार्जकैप फंड ऐसे दिख रहे हैं, जिनमें 1 साल के दौरान 40 फीसदी से से 71 फीसदी तक रिटर्न मिला है। लार्ज-कैप फंड म्यूचुअल फंड की वह कैटेगरी है, जो लार्ज कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं। लार्जकैप म्यूचुअल फंड अलग अलग लार्जकैप स्टॉक के जरिए आपके पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाइड कर देते हैं। लार्जकैप सेगमेंट में आमतौर पर मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से टॉप 100 कंपनियां शामिल हैं। इनमें आरआईएल, टीसीएस, एचयूएल, एसबीआई, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक जैसे शेयर मुख्यत: शामिल होते हैं।
एक सुरक्षित विकल्प
म्यूचुअल फंड में निवेश, सीधे स्टॉक मार्केट में निवेश की तुलना में एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है। वहीं, इन स्कीम में रिटर्न भी हाई है। कई स्कीम तो स्टॉक मार्केट की तरह ही रिटर्न दे रही हैं। इसी के चलते म्यूचुअल फंड निवेश का पॉपुलर विकल्प बन गया है। इक्विटी म्यूचुअल फंड में भी स्टॉक मार्केट की तरह ही अलग-अलग कैटेगरी लार्जकैप, मिडकैप या स्मॉलकैप फंड। जो निवेशक सीधे स्टॉक मार्केट में निवेश का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा रिटर्न की बेहतर विकल्प हो सकते हैं। इक्विटी सेगमेंट में लार्जकैप म्यूचुअल फंड ज्यादा सुरक्षित माने जाते हैं।
असल में लार्जकैप स्टॉक्स में बाजार का उतार चढ़ाव का अच्छे से सामना करने की क्षमता होती है। इसलिए अक्सर निवेशकों में लार्ज कैप में निवेश करने की ललक दिखाई देती है, जो इन फंडों निवेश के लिए काफी सुगम बनाती है और निवेशकों को ये स्कमी ज्यादा आकर्षित करती है। क्योंकि लार्ज कैप फंड में निवेश काफी कम रिस्की होता है और बढ़िया रिटर्न भी मिलता है।
किसे करना चाहिए निवेश
अगर आप बाजार के उतार चढ़ाव को पसंद नहीं करते और ज्यादा रिस्क लेने की क्षमता नहीं है, फिर भी इक्विटी की तरह ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो लार्ज-कैप फंड आपके लिए परफेक्ट विकल्प है। हालांकि ऐसा नहीं है कि लार्ज कैप में रिस्क नहीं है या बाजार के वोलैटिलिटी का असर नहीं होता, लेकिन इनमें अस्थिरता मिडकैप और स्मॉलकैप की तुलना में कम होती है। मिडकैप और स्मॉलकैप की तुलना में बाजार की अस्थिरता से मजबूती से निपट सकते हैं। असल में लार्जकैप फंड में अलग अलग सेक्टर की अलग अलग ब्लूचिप कंपनियों के स्टॉक होते हैं। इन ब्लूचिप का मार्केट कैप ज्यादा होता है और इनका बेस भी मजबूत होता है। ऐसी कंपनियां कैश रिच होती हैं।
इन्होंने किया कमाल
- आईसीआईसीआई प्रू भारत 27. एफओएफ: 71प्रतिशत
- जेएम लार्जकैप: 48प्रतिशत
- निप्पॉन इंडिया लार्जकैप फंड: 47प्रतिशत
- डीएसपी निफ्टी 50 इक्वल वेट इंडेक्स: 45प्रतिशत
- आईसीआईसीआई प्रू ब्लूचिप फंड: 44प्रतिशत
- बड़ौदा बीएनपी परिबा लार्जकैप: 43प्रतिशत
- इन्वेस्को इंडिया लार्जकैप: 43प्रतिशत
- एचडीएफसी टॉप 100: 41प्रतिशत
- बंधन लार्जकैप फंड: 41प्रतिशत
- मिरे एसेट इक्विटी अलोकेटर एफओएफ: 40प्रतिशत
क्या हैं लार्ज कैप फंड
लार्ज कैप म्यूचुअल फंड इक्विटी फंड होते हैं जो मुख्य रूप से लार्ज कैप कंपनी स्टॉक में निवेश करते हैं। ये वे प्रतिष्ठित कंपनियां हैं जिनका संपत्ति बनाने का बेहतरीन रिकॉर्ड है। चूंकि इन कंपनियों की स्थापना पहले ही की जा चुकी है. इसलिए वे मिह और स्मॉल कैप फंड स्कीम की अपेक्षा कम जोखिम लेकर स्थिर आय जनरेट करते है। कम जोखिम और लॉन्ग टर्म निवेश होरिजोन पसंद करने वाले निवेशकों को लार्ज कैप म्यूचुअल फंड के बारे में जानना चाहिए। ये योजनाएं रिलायंस, टीसीएस, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और अन्य जैसी शीर्ष कंपनियों में पूजी का एक महत्वपूर्ण भाग (लगभग 80 प्रतिशत) निवेश करती है। वे अपने विशिष्ट सेगमेंट में मार्केट लीडर हैं और वे मजबूत मार्केट लीडर है।