Mutual Fund: म्यूचुअल फंड निवेशकों को कर रहा मालामाल, यहां पढ़िए पूरी जानकारी

कुछ स्कीमों ने 10 साल में 1000 प्रतिशत से ज्यादा का दिया रिर्टन 

 | 
funds

एक दशक में म्यूचुअल फंड में निवेशकों की दिलचस्पी काफी बढ़ी है। उन्होंने पारंपरिक निवेश साधनों की तुलना में म्यूचुअल फंडों पर ज्यादा भरोसा जताया है। म्यूचुअल फंडों ने भी इस भरोसे को तोड़ा नहीं है। कुछ ने तो निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। यह  एक हजार फीसदी से भी ज्यादा तक का रहा है। म्यूचुअल फंड में कोई भी निवेशक 500 रुपये एसआईपी के जरिये भी नवेश कर सकता है। लेकिन म्यूचुअल कड़ में लंबे समय तक निवेश का प्लान बनाएं, तभी आपको ज्यादा लाभ मिलेगा ग्रह निवेश का सबसे सरल और रिस्क रहित तरीका है।

म्यूचुअल फंड निवेशकों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने का सबसे बढ़िया तरीका है। थोड़ी सी सावधानी के साथ इसमें लंबे समय तक निवेश करने से आप भी मालामाल हो सकते हैं। इसमें लपसम या एसआई के जरीये निवेश किया जा सकता है। म्यूचुअल फंड में एस आईपी के जरीये निवेश सबसे सुरक्षित और रिस्क रहित तरीका है। इसलिए अपने गोल तय कर म्यूचुअल फंड में फंड में लंबे समय तक निवेश करें। 

इन स्कीमों में बच्चे, बूढ़े, महिलाएं और पुरुष कोई भी निवेश कर अपनी पूजी को बढ़ा सकता है। वैसेगी सबको अपनी कमाई का करीब 20 फीसदी हिस्सा निवेश करना चाहिए। यह बात बार-बार साचित होती रही है कि अपने लक्ष्यों तक पहुंचने में म्यूत अल फंड मददगार साबित हो सकते हैं। बशर्ते आपको यह पता हो कि आपका लक्ष्य तया है। इन्हें पाने के लिए हाथ में समय कितना है। आप जोखिम कितना ले सकते है। म्यूचुअल फंड की कुछ स्कीमों ने पिछले एक दशक के दोरान निवेशकों को मालामाल किया है। यहां हम आपको ज्यूचुअल फंड की कुछ ऐसी स्कीमों के चारे में बता रहे हैं जिन्होंने 10 साल में 1000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।

निप्पान इंडिया स्माल कैप फंड फंड-डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ
म्यूचुअल फंड की यह स्कीम मुख्य रूप से स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश करती है। यह स्कीम डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो और अनुभवी प्रबंधन टीम का दावा करती है। 10 साल में इसका रिटर्न 1205.29 फीसदी रहा है।

क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड-डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ
म्यूचुअल फंड को इस स्कीम के प्रबंधक का कहना है कि यह इक्विटी फंड लॉन्ग टर्म ग्रोथ का लक्ष्य रखते हुए टैक्स-सेविंग बेनिफिट की पेशकश करता है। बीते 10 में इसने निवेशकों को 1020.85 फीसदी रिटर्न दिया है। यह स्कीम इक्विटी एक्सपोजर के साथ टैक्स-एफिशियंट निवेश के महत्व पर जोर देती है।

क्वांट स्मॉल कैप फंड 
हविच्टी कैटेगरी के स्मॉल कैप फेड वाट स्मॉल कैप फंड के लंबी अवधि में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। बीते 5 साल का ट्रेक देखें, तो निवेशकों को 40.72 फीसदी सालाना एसआईपी रिटर्न मिला। एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक, इस स्कीम में 10 हजार मंथली एस आईपी से बीते 5 साल में बढ़कर 16.07 लाख रुपये का तगड़ा फंड बन गया। इस स्कीम में मिनिमम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। 30 जून 2023 तक स्कीम का एक्सपेंश रेश्यो 0.62 फीसदी और एयूएम 5.565 करोड़ रुपये रहा। एसेट मैनेजमेंट कपनी क्वांट म्यूचुअल फंड ने इस स्कीम को 1 जनवरी 2013 को लॉन्च किया था।

इक्विटी सेगमेंट का क्रेज
म्यूचुअल फंड्स खासकर इक्विटी सेगमेंट का क्रेज रिटेल निवेशकों में बना हुआ है। एसआईपी में लगातार आ रहा निवेश इस बात को साबित करता है। जून 2023 में भी एसआईपी के जरिए 14,734 करोड़ से ज्यादा का निवेश आया।