जानिए कौन हैं मुकेश अंबानी के राइट हैंड ?... मुकेश अंबानी का चाणक्य भी कहते हैं लोग

लाइमलाइट से रहते हैं दूर
मनोज मोदी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं और उनके निजी जीवन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। मनोज मोदी की सैलरी और नेटवर्थ की भी अभी कोई सही जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज के घर की कीमत 1500 करोड़ के करीब बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) का कोई नामित सीईओ नहीं है। लेकिन कोई है, जिसके पास इस पद के बराबर पावर है, तो वे मनोज मोदी ही हैं। मनोज मोदी इस समय रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) के डायरेक्टर हैं
कौन हैं मनोज मोदी
मुकेश अंबानी के बैचमेट रहे मनोज मोदी साल 1980 के दशक की शुरुआत में रिलायंस ग्रुप में शामिल हुए थे। यह वो दौर था जब मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी कंपनी का नेतृत्व कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज मोदी दशकों से मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के दोस्त हैं। वह अब मुकेश अंबानी के बच्चों आकाश अंबानी और ईशा अंबानी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि मनोज मोदी ने अप्रैल 2020 में सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक के साथ जियो के सौदे की अगुवाई की थी। जब दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही थी, तब आकाश अंबानी के नेतृत्व वाले जियो प्लेटफॉर्म्स ने फेसबुक के साथ करीब 43,000 करोड़ रुपये का सौदा किया था। इस डील को फाइनल करने के लिए मनोज मोदी और आकाश अंबानी दोनों ने काफी बारीकी से काम किया था।