Gold-Silver Rate: एक माह में इतने बढ़ गए सोना-चांदी के भाव कि यकीन करना हो रहा मुश्किल

अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर में पहुंचे दाम, आम आदमी के पहुंच से होते जा रहे बाहर

 | 
Gold

सोने चांदी के दामों में पिछले कुछ दिनों से अप्रत्याशित तेजी देखी गई। इनके दाम अब अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर में पहुंच गए हैं। यकीन मानिए अगर आपने एक माह पहले सोन चांदी के रेट पता किए थे। तो नए दाम आपको चौंका देंगे। दरअसल 1 मार्च को सोना  का दाम 62,592 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जो 31 मार्च को बढ़कर 67,252 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। लेकिन 8 अप्रैल यानी आज का दाम 71064 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। कुल मिलाकर देखें तो मार्च से लेकर अब तक में ८ हजार प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है। 

वहीं चांदी की बात करें तों 1 मार्च से 31 मार्च तक चांदी भी 69,977 रुपये से बढ़कर 74,127 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी। जबकि आज चांदी का भाव 81383 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। जो जबरदस्त उछाल की ओर इशारा कर रहा है।


घर में शादी या अन्य कोई फंक्शन हो और सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हंै तो पहले आज का ताजा भाव जान लेना आवश्यक होगा। सोमवार को सोने चांदी की कीमतों में फिर उछाल आया है। नई कीमतों के बाद सोमवार 8 अपैल को अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचकर 71064 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। 5 अप्रैल की तुलना में सोने के भाव में 1,182 रुपये की तेजी आई है। इसी प्रकार चांदी के भाव में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। चांदी का भाव 81383 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। राष्ट्रीय स्तर पर देखा जाए तो 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 5 अप्रैल से अब तक 2287 रुपये की तेजी आई है।

जानकारों के अनुसार 5 अप्रैल की शाम 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत जहां 69882 रुपये थी वहीं 8 अप्रैल को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 71064 रुपये हो गई है। इसी तरह 5 अप्रैल की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 79096 रुपये थी जो 8 अप्रैल को 81383 रुपये हो गई।


वहीं अन्य कैरेट के दामों में भी वृद्धि देखने को मिली। सोमवार 8अप्रैल को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 70779 रुपये, 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 65095 रुपये, 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 53298 रुपये तथा 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 41572 रुपये हो गई है।