Suicide Ban In North Korea: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने सुसाइड को बताया गया देशद्रोह, आत्महत्या पर लगाया गया बैन
देश में तेजी से बढ़ रहे आत्महत्या के मामलों को देखते हुए लिया गया निर्णय
नॉर्थ कोरिया में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए तानाशाह किम जोंग उन ने एक सीक्रेट आदेश जारी करके सुसाइड को बैन कर दिया उन्होंने इसे देशद्रोह बताया है। आदेश में अधिकारियों को आत्महत्याओं को रोकने की जिम्मेदारी दी गई है। अगर पूरे नॉर्थ कोरिया में देशद्रोह का कोई भी मामला सामने आया तो अधिकारियों को इसका जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
नॉर्थ कोरिया के अधिकारी ने रेडियो फ्री एशिया से बात करते हुए इसकी जानकारी दी। साउथ कोरिया की एक स्पाई एजेंसी के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया में मई तक पिछले साल की तुलना में सुसाइड के 40% ज्यादा मामले दर्ज किए गए। चोंगजिन प्रान्त में इस साल सुसाइड के 35 मामले सामने आए। इनमें से ज्यादातर केस पूरे परिवार के एक साथ आत्महत्या करने के हैं। लोगों ने सुसाइड नोट में वहां के सोशल सिस्टम की आलोचना की है। उन्होंने आत्महत्या का कारण बढ़ती गरीबी और बेरोजगारी बताया।
नॉर्थ कोरिया में बढ़ रहे वॉयलेंट क्राइम्स
डब्ल्यूएचओ की 2019 की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया में हर 1 लाख लोगों पर 8.2 आत्महत्याएं हुई। हालांकि, किम ने अब तक सुसाइड केस का ऑफिशियल डेटा जारी नहीं किया है। साउथ कोरिया की स्पाई एजेंसी ने बताया कि किम के देश में हिंसक अपराधों के केस भी लगातार बढ़ रहे हैं। रेडियो फ्री एशिया के मुताबिक, तानाशाह किम ने सुसाइड के बढ़ते केस पर एक इमरजेंसी बैठक बुलाई थी। इसमें लोग देश और सामाजिक व्यवस्था की आलोचना करने वाले सुसाइड नोट के खुलासे से हैरान थे।