Colored Diamonds: अमीर भारतीयों की शादी में सोने-चांदी नहीं बल्कि पिंक, येलो, रेड और ऑरेंज डायमंड ज्वैलरी की बढ़ी मांग

पहले केवल अमेरिका-यूरोप में था कलर्ड डायमंड का चलन

 | 
color

 कलड डायमंड भारतीय अमीरों की भी पसंद बनता जा रहा है। पहले इसकी डिमांड सिर्फ यूरोपीय देशों और अमरीका में थी, लेकिन अब भारत में भी सुपर रिच में इसकी मांग देखी जा रही है। देश में महंगी शादियों में पिंक, येलो, रेड और ऑरेंज डायमंड ज्वैलरी की मांग बढ़ी है। हाल ही मुंबई में एक कारोबारी एनआरआइ कपल ने अपनी बेटी की शादी में पिंक कलर के सॉलिटेयर की अंगूठी का ऑर्डर जब एक रिटेल ज्वैलरी स्टोर को दिया, तो यह ऑर्डर उनके लिए कॉमन नहीं था।

 जानकारों ने बताया कि 02 लाख डॉलर प्रति कैरेट कीमत वाले पिंक नेचुरल डायमंड की अंगूठी ऑर्डर पर ही बनती है। जेम्स ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चैयरमेन विपुल शाह ने कहा, आम लोग ब्राउन डायमंड या लैब ग्रोन डायमंड से बनी ज्वैलरी खरीदते हैं, पर अमीर लोग हाई कैरेट की डायमंड ज्वैलरी को पसंद कर रहे हैं, जिनमें फैंसी-कट के साथ बोल्ड डिजाइन शामिल है।

 
इनमें रिटर्न भी काफी अच्छा
शादी के रिसेप्शन और कॉकटेल पार्टियों के लिए एवएनआइ के बीच फैंसी कलर डायमंड ज्वैलरी ट्रेंड में हैं। पिंक कलर की डायमंड ब्राइडल अंगूठियां ग्लोबल ट्रेवलर्स के बीच काफी प्रचलित हो रही है। बताया जा रहा है कि एचएनआइ के बीच कलर्ड डायमंड में निवेश को लेकर जागरूकता बढ़ी है, क्योंकि इसमें रिटर्न काफी अच्छा है। एचएनआइ वेडिंग में दुल्हनें पारंपरिक मोती चोकर की बजाय वेस्टर्न स्टाइल कलर्ड डायमंड चोकर चुन रही हैं।


बहुत ही रेयर स्टोन  
कलर्ड डायमंड अपनी एक्सलूसिविटी और हाई वैल्यू के कारण चर्चा में हैं। ये बहुत ही रेयर स्टोन हैं। गुजरात के एक परिवार ने पर्पल-पिंक हीरे की अंगूठी का ऑर्डर दिया है। वहीं दिल्ली के एक परिवार ने दुर्लभ बैंगनी-ग्रे हीरे का ऑर्डर दिया है तो साउथ इंडिया की एक शादी के लिए डार्क पिंक डायमंड का हार तैयार किया गया है।


हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता यह हीरा...
विशेषज्ञों के मुताबिक, अमीरों के पास पहले से ही वाइट डायमंड होते हैं। अगर किसी को अपनी होल्डिंग बढानी है तो नेचरल डायमंड में फैंसी कलर जैसे पिंक, डार्क पिंक, ब्लू ऑरेंज आदि कलर आदि से बढ़ाना सही होता है। डार्क रेड कलर का डायमंड भी रेयर होता है और लाखों डॉलर प्रति कैरेट वाले ये डायमंड हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता है।