Sidhi News: सीधी में समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने दिए निर्देश

समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में चयनित शिकायतों को प्राथमिकता पर निराकृत कराएं: अंशुमन राज

 | 
sidhi

सीधी। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में चयनित विषयों से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता पर निराकृत करने के निर्देश दिए हैं।

 

 

उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि सीएम हेल्पलाइन की नियमित समीक्षा करें तथा प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर शिकायतों को निराकृत कराएं। कोई भी शिकायत नॉन अटेण्डेड नहीं रहे और निम्न गुणवत्ता से बंद शिकायतों की संख्या न्यूनतम रहे। उन्होंने कहा कि अप्रैल-25 की शिकायतों के निराकरण में सभी विभाग ए-ग्रेड के लिए प्रयास करेंगे। शिकायतकर्ता से संपर्क कर उनकी वैध समस्याओं का तत्परता से निराकरण सुनिश्चित करेंगे। 


जल गंगा संवर्धन अभियान का हो प्रभावी क्रियान्वयन
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने सभी विभागों को जल गंगा संवर्धन अभियान की कार्ययोजना अनुसार समस्त कार्यवाहियां समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने जिले की सभी जल संरचनाओं तालाब, चेक डैम, खेत तालाब आदि को अभियान चलाकर खसरे में दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। जल संरक्षण एवं जल संवर्धन की दिशा में किए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।


ई-ऑफिस कार्यप्रणाली अनिवार्य
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को संबंधित ग्रामों के लिए कार्ययोजना बनाकर एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

सीईओ जिला पंचायत ने सभी कार्यालयों में ई-आफिस कार्यप्रणाली को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डीआईओ एनआईसी को सभी विभागों से समन्वय कर उन्हें तकनीकी सहयोग प्रदान करते हुए ई-ऑफिस कार्यप्रणाली के क्रियान्वयन में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं।


ये रहे उपस्थित
बैठक में उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, सिहावल एसपी मिश्रा, मझौली आर पी त्रिपाठी, चुरहट शैलेष द्विवेदी, कुसमी प्रिया पाठक सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।