Shahdol News: टायर फटने से कोयले से लदा ट्रक बाइक सवार के ऊपर पलटा, मौके पर मौत

गोहपारू थाना क्षेत्र के सरसी गांव में हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस 

 | 
shahadol

शहडोल। जिले में रविवार देर शाम टायर फटने से कोयला लोड ट्रक पलट गया जिसकी चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई और एक की कोयले में दबे होने की आशंका बताई जा रही है। यह घटना गोहपारू थाना क्षेत्र के सरसी गांव के पास मोड में हुई है। ट्रक शहडोल के अल्ट्राटेक कोयला खदान विचारपुर से कोयला लेकर रीवा की ओर जा रहा था। 

 

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। कोयले में दबे व्यक्ति को निकालना के प्रयास जारी हैं खबर लिखे जाने तक दबे हुए व्यक्ति बाहर नहीं निकाला जा सका है। शहडोल से रीवा की ओर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक का टायर अचानक फट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

sha

ट्रक के पलटने के दौरान बगल से निकल रहे दो बाइक सवार ट्रक और कोयले की चपेट में आ गए। बाइक तो नहीं दबी लेकिन बाइक सवार कोयले के नीचे आ गए, जिनमें से एक व्यक्ति को मृत अवस्था में निकाल लिया गया है, लेकिन एक सवार के कोयले में दबे होने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसे निकालने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम लगातार प्रयास कर रही है। 

 

घटना की जानकारी देते हुए एसडीएम प्रगति वर्मा ने बताया कि उन्हें पुलिस के द्वारा मामले की जानकारी लगी थी,वह मौके पर जब पहुंची तो बाइक में सवार लोग कोयले में दबे हुए थे जिसकी जानकारी उन्होंने संभागा आयुक्त एवं एडीजीपी एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जानकारी लगने के बाद कमिश्नर एडीजीपी एवं कलेक्टर तरुण भटनागर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक सहित रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन शुरु किया जिसमें बाइक सवार एक युवक का शव निकाला जा चुका है दूसरे की तलाश की जा रही है।