Shahdol News: चोरी की 27 मोटर सायकिलों के साथ पुलिस ने गिरोह के 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, शहडोल पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही 

 | 
shahdiol

शहडोल। कोतवाली पुलिस ने जिले के अलग-अलग स्थानों से चोरी हुई कई मोटर सायकिलों को एक साथ बरामद करने में महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। कोतवाली पुलिस ने चोरी की कुल 27 मोटर सायकिलों को बरामद कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

 

पुलिस द्वारा मोटरसायकिल चोरी के आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन किया गया जिसमें एक आरोपी को चिन्हित कर उसकी पता-तलाश की गई जो आरोपी राजेश सिंह निवासी ग्राम दरैन थाना सीधी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शहडोल से बाईक चोरी कर उसके फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच देते थे।

 

वर्ष 2018 से आरोपी बाईक चोरी के कार्य में लगा हुआ था। पुलिस द्वारा इसके साथ संलिप्त अन्य 3 आरोपियों पारस दास निवासी छ0ग0, रवि कुशवाहा निवासी ग्राम दरैन थाना सीधी एवं राजेश मौर्य निवासी ग्राम दरैन थाना सीधी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 27 मोटर सायकिल कुल कीमती लगभग 25,00,000/- रुपये को बरामद कर जप्त किया गया है। 


गिरफ्तार हुए आरोपी 
 राजेश सिंह पिता स्व. बुध्दसेन सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम दरैन पोस्ट दरैन थाना सीधी जिला शहडोल (म.प्र.)
 पारस दास पिता स्व. गुलाब दास उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट कोटाडोल थाना कोटाडोल जिला एम.सी.बी. (छत्तीसगढ़)
 रवि कुशवाहा पिता बृजेन्द्र नाथ कुशवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम दरैन थाना सीधी जिला शहडोल (म.प्र.)
 राजेश मौर्य पिता मिठाई लाल मौर्य उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम दरैन थाना सीधी जिला शहडोल (म.प्र.)

 

इनकी रही भूमिका 
मोटर सायकिल की दस्तयाबी में थाना प्रभारी कोतवाली राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में उनि उपेन्द्र त्रिपाठी, सउनि विश्वनाथ तिवारी, सउनि राजेन्द्र तिवारी, सउनि रामराज पाण्डेय, सउनि कामता पयासी, सउनि राकेश वागरी, सउनि शिवराज तिवारी, सउनि कन्हैया लाल, सउनि सुरेश कुमार, प्र.आर.  सत्यनारायण पाण्डेय, महेन्द्र पाल शुक्ला, धुवेन्द्र सिंह, बिलाल खान, शैलेन्द्र पाटले, ठाकुर दास, शिवकरण यादव, महेन्द कुशराम, हीरा सिंह, आर. गिरीश मिश्रा, तरूण गवले, चम्पा सिंह, धर्मेन्द्र नार्वे, वनोद सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही ।