SECR Bilaspur: रेलवे सुरक्षा बल ने यात्री को सुपुर्द किए दो लाख के 8 सैमसंग मोबाईल एवं 2 टैबलेट
आज 5 फरवरी को कोरबा रेलवे स्टेशन वाशिंग लाईन में खडी गाड़ी 08746 रायपुर -कोरबा मेमू में आरपीएफ कोरबा द्वारा चेकिंग के दौरान एक कैरी बैग के अंदर रखे कार्टून में 08 नग सैमसंग गैलेक्सी मोबाईल एवं 02 नग सैमसंग गैलेक्सी टैब पाया गया,
जिसे रेसुब पोस्ट कोरबा द्वारा जाॅंच पश्चात टैबलेट में लिखे मोबाईल नंबर 9713845373 से संपर्क करने पर सुनील शर्मा, पिता श्यामलाल शर्मा, उम्र 32 वर्ष, निवासी ई.डब्ल्यू.एस-167, एम.पी. नगर कोरबा, थाना सिटी कोतवाली, जिला कोरबा (छ.ग.) से बातचीत करने पर सुनील शर्मा द्वारा उक्त सामान अपना होना एवं सैमसंग मोबाईल कंपनी में सेल्स एक्जीक्यूटिव का काम करना बताने पर उन्हे रेसुब पोस्ट कोरबा बुलाकर पूर्ण जांच पड़ताल उपरांत संतुष्ट होने पर उन्हे उनका 08 नग मोबाईल फोन व 02 नग टैबलेट सही सलामत सुपुर्द किया गया। यात्री द्वारा उक्त 08 नग मोबाईल फोन की कीमत 72000/- एवं 02 नग टैबलेट कीमत 29000, कुल कीमत 101000/- (एक लाख एक हजार रूपये) बताया गया।