Satna News: बीपीएल कार्ड बनाने के बहाने घर पहुंचा रोजगार सहायक, महिला की लूटी आबरू

घर में घुसकर आरोपी ने की वारदात, पहुंचा सलाखों के पीछे

 | 
satna

 सतना। सतना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बीपीएल यानी गरीबी रेखा का कार्ड बनाने गए रोजगार सहायक ने एक महिला की आबरू लूट ली। गरीबी का फायदा उठाकर सरकारी मुलाजिम ने न सिर्फ उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए बल्कि उसे किसी न बताने के लिए धमकाया भी। अपने साथ हुए अत्याचार से पीड़ित महिला ने हिम्मत दिखाई और पुलिस थाने में जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। 
 

पूरा मामला सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र का है, जहां ग्राम पंचायत ककलपुर के ग्राम रोजगार सहायक मुकेश पांडेय पर पीड़ित महिला ने गरीबी का फायदा उठाकर  गलत करने का आरोप लगाया लगा। मामले की गंभीरता को समझते हुए बेला पुलिस चौकी प्रभारी ओशो गुप्ता और सब इंस्पेक्टर सुभाष चन्द्र वर्मा ने दबिश देकर रोजगार सहायक को गिरफ्तार कर लिया।

 

पुलिस के अनुसार आरोपी मुकेश पांडेय पिता हनुमान प्रसाद पांडेय (39) निवासी ककलपुर को महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 450, 376 व 511 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

 

बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला गरीबी रेखा का कार्ड बनाने के लिए कार्यालय का चक्कर काट रही थी। जिसके बाद उसने रोजगार सहायक से मदद की गुहार लगाई। इस बीच  कार्ड बनाने व सरकारी योजना का लाभ दिलाने के एवज में महिला की मजबूरी का फायदा उठाने के उद्देश्य से वह महिला के घर पहुंच गया। 

 

जानकारी के अनुसार  कार्ड बनाने का झांसा देकर पहले उसने महिला को अपने भरोसे में लिया जिसके बाद 22 फरवरी को कुछ जरूरी कागजात लेने वह उसके घर पहुंच गया। जहां महिला अकेली थी। इसी दौरान आरोपी रोजगार सहायक ने महिला के साथ ज्यादती की। परिजनों के घर लौटने पर पीड़िता ने उन्हें आपबीती सुनाई और घटना की शिकायत दर्ज कराई।