Satna News: रीवा के बाद अब सतना को भी हवाई सेवा से जोड़ने की उठी मांग, सांसद ने दिल्ली, भोपाल, इंदौर के लिए मांगा विमान

विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में सतना सांसद गणेश सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से की भेंट, मिला आश्वासन 

 | 
satna airport

सतना सांसद गणेश सिंह ने प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव से मुलाकात कर सतना के विकास से संबंधित विभिन्न मांगों पर चर्चा की। गणेश सिंह ने मुख्यमंत्री से कहा कि सतना को भोपाल, दिल्ली और इंदौर से हवाई सेवा से जोड़ने के लिए उड़ान सेवा प्रारंभ की जाए और मेडिकल कॉलेज कैंपस में 700 बिस्तरों वाले सुपरस्पेशलिटी अस्पताल की स्वीकृत प्रदान की जाए। 

 

 

बता दें कि रविवार को सांसद गणेश सिंह राजधानी भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से जिले के विकास को लेकर महत्वपूर्ण कार्यों को स्वीकृत प्रदान किए जाने के संबंध में मुलाकात कर चर्चा की। 7 सूत्रीय कार्यों की चर्चा उपरांत सीएम ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इन्हें स्त्रीकृत प्रदान कर इस पर काम शुरू किया जाएगा।

 

Cm

इन मांगों पर हुई चर्चा
श्री सिंह ने सीएम से कहा कि जिले में 700 बिस्तरों का सुपस्स्पेशियलिटी अस्पताल मेडिकल कॉलेज कैंपस में खोले जाने की स्वीकृति प्रदान कर राशि जारी की जाए। उन्होंने मैहर जिले में नवीन कलेक्ट्रेट भवन के लिए जमीन आरक्षित करने और सतना को हवाई सेवा से जोड़े जाने की मांग करते हुए कहा कि सतना से भोपाल, दिल्ली, इंदौर के लिए हवाई उड़ान सेवा प्रारंभ की जाए। सांसद ने सीएम को बताया कि जैव विविधता पार्क नरोहिल की स्वीकृत प्रदान की गई थी, इसका कार्य आरंभ करने के लिए राशि उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने सतना नदी एवं टमस नदी के संरक्षण के लिए परियोजना एवं शिवराजपुर में पुलिस चौकी खोलने की मांग भी की। 

satna

बता दें कि हाल ही में विंध्य के दो शहरों को हवाई सेवा से जोड़ा गया है। दरअसल पीएम श्री पर्यटन सेवा के तहत रीवा व सिंगरौली को हवाई मार्ग से कनेक्ट किया गया है। जिसके तहत ८ सीटर विमान की शुरूआत की गई है। जिसका लोगों के बीच बेहतर रिपांस दिख रहा है। जिसके बाद अब विंध्य के सतना को भी हवाई सेवा से जोड़ने की मांग शुरू हुई है। सतना में हवाई अड्डे को हाल ही में पुर्नविकसित किया गया है।