Rewa News: रेवांचल व आनंद विहार सुपरफास्ट में बढ़ी वेटिंग, वैवाहिक सीजन में सीटों की मारामारी

आनंद विहार-रीवा ट्रेन में समस्या सबसे अधिक, यात्री हो रहे परेशान 

 | 
rewa station

इंटरसिटी जैसी ट्रेन में वेटिंग बढ़ी हुई धन सभी ट्रेन में यात्रियों को राहत मिलना मुश्किल हो रहा है। विशेषकर आनंद विहार-रीवा ट्रेन के लिए कोई कारगर वैकल्पिक उपाय फिलहाल पश्चिम मध्य रेलवे नहीं ढूंढ पाया है। आनंद विहार सुपरफास्ट ट्रेन के यात्रियों के पास रीवा पहुंचने का दूसरा साधन नहीं है। ऐसे में इन दिनो दिल्ली से आने वाले यात्रियों को दूसरे साधन खोजने पड़ रहे हैं। क्यों कि पमरे आनंद विहार ट्रेन में बढ़ती ऐसी समस्या के लिए कुछ नहीं कर पाया है। वहीं, भोपाल से रीवा आने वाले यात्रियों के पास नियमित रेवांचल के अलावा वंदे भारत ट्रेन, साप्ताहिक ट्रेन का विकल्प है। इसके बाद भी, रेवांचल ट्रेन में वेटिंग की स्थिति निर्मित हो रही है।

गौरतलब है कि हिंदू रीति रिवाज होने वाले विवाह का मुहूर्त विगत 18 जनवरी से आरम्भ हो गए हैं। अभी इसी फरवरी महीने में इस तरह के विवाह मुहूर्त 18, 19, 24, 25, 26 एवं 27 दिनांक को भी हैं। ऐसे ही, मार्च में 2, 4, 6. 7 एवं 11 दिनांक को शुभ मुहूर्त हैं। यहां पर होली पर्व के दौरान 1 महीने पुन: वैवाहिक या अन्य मांगलिक कार्यक्रम नहीं होंगे। तत्पश्चात अप्रैल महीने में शुभ लग्न बनने लगेंगे। अप्रैल में 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 एवं 26 दिनांक को शुभ मुहूर्त दर्शित हो रहे हैं। योग अभी 11 मार्च तक वैवाहिक महत चलते ट्रेन में रस्साकशी चानती रहेगी।

 
मार्च में होली के चलते बढ़ेगी भीड़
रीवा आने वाली ट्रेन में मार्च के महीने भी भीड़ रहेगी। मार्च के 15 से 25 दिनांक तक होली त्योहार के कारण ट्रेन में भीड़ बढ़ेगी। जैसे-तैसे 17 अप्रैल तक मामला सामान्य रहेगा। इसके बाद पुन: वैवाहिक मुहूर्त आरम्भ होने पर ट्रेन में वात्रियों की भीड़ बढ़ना तय है। इन मुहूर्त में विवाह आदि कार्यकम सम्पन्न होंगे। अपने भाई, बहल, भतीजी व अन्य रिश्तेदारों के होने वाले ऐसे कार्यक्रम में शामिल होने लोग दूर-दूर से पहुंचने की कोशिश करते है। दूसरी तरफ, रीवा के लिए यह कोशिश कुछ दर्जन भर टेज में सिमट कर रह जाती है, जिनमें रिजवेशन न होने पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसका जजारा अब आये दिन स्टेशन में देखजे को मिलने लगा है।