Rewa News: रीवा से चलने वाली 12 ट्रेनों की टाइमिंग बदली, जानिए कब रवाना होंगी ये ट्रेनें-
रेवांचल-वंदे भारत समेत इंदौर, नागपुर और बिलासपुर जाने वाली ट्रेनों की समय सारणी बदली
Updated: Jul 15, 2024, 16:26 IST
|
रीवा। रीवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली दो दर्जन ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। पश्चिम मध्य रेलवे प्रशासन ने परिचालनीय जरूरत व यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया। रेवांचल एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस समेत इंदौर, जबलपुर, बिलासपुर,नागपुर और राजकोट की ओर जाने वाली ट्रेनों की समय सारणी बदल दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार अब यह ट्रेनें रीवा रेलवे स्टेशन से पहले की अपेक्षा 10 मिनट पहले रवाना होंगी।
- गाड़ी संख्या 12186 रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात्रि 20:05 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब रात्रि 19:55 रहेगा। यह संशोधन 11 अगस्त से प्रभावी होगा।
- गाड़ी संख्या 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय 16:30 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब 16:20 रहेगा। यह संशोधन 11 अगस्त से प्रभावी होगा।
- गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात्रि 23:15 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब रात्रि 23:05 रहेगा। यह संशोधन 11 अगस्त से प्रभावी होगा।
- गाड़ी संख्या 20906 रीवा-एकता नगर महामना एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात्रि 20:55 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब रात्रि 20:45 रहेगा। यह संशोधन 10 अगस्त से प्रभावी होगा।
- गाड़ी संख्या 22938 रीवा-राजकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात्रि 20:55 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब रात्रि 20:45 रहेगा। यह संशोधन 12 अगस्त से प्रभावी होगा।
- गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी चिरमिरी एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय 19:20 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब 19:10 रहेगा। यह संशोधन 12 अगस्त से प्रभावी होगा।
- गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात्रि 22:15 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब रात्रि 22:05 रहेगा। यह संशोधन 11 अगस्त से प्रभावी होगा।
- गाड़ी संख्या 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय सायं 17:20 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब सायं 17:10 रहेगा। यह संशोधन 12 अगस्त से प्रभावी होगा।
- गाड़ी संख्या 11756 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय सायं 17:20 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब सायं 17:10 रहेगा। यह संशोधन 11 अगस्त से प्रभावी होगा।
- गाड़ी संख्या 11706 रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय दोपहर 14:10 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब दोपहर 14:00 रहेगा। यह संशोधन 11 अगस्त से प्रभावी होगा।
- गाड़ी संख्या 20174 रीवा-रानी कमलापति वन्दे भारत एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय प्रात: 05:30 बजे से परिवर्तित कर प्रस्थान समय अब प्रात: 05:20 रहेगा। यह संशोधन 11 अगस्त से प्रभावी होगा।
- गाड़ी संख्या 02187 रीवा-सीएसएमटी स्पेशल एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय 16:00 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब 15:50 रहेगा। यह संशोधन 15 अगस्त से प्रभावी होगा।
(डिस्लेमर: यह जानकारी रेलवे सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर दी गई है। यात्रीगण यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट व संबंधित रेलवे स्टेशन से समय सारणी कंफर्म कर सकते हैं।)