Rewa News: स्टूडेंट्स न हों परेशान, बिना टीसी के भी कॉलेज में मिल सकेगा एडमिशन, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

छात्रों को देना होगा स्वहस्ताक्षरित घोषणा पत्र, एक माह का मिल जाएगा समय 

 | 
admission

रीवा। जिले के सरकारी महाविद्यालयों की स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश आरम्भ है। प्रवेश के समय जिन छात्रों के पास स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टी.सी.) नहीं होगा, वह स्वहस्ताक्षरित घोषणा पत्र देकर प्रवेश ले सकते हैं। घोषणा पत्र में छात्र को टी.सी. जमा करने एक महीने का समय दिया जायेगा। प्रवेश से लेकर अगले एक माह में टी.सी. न देने पर प्रवेश स्वत: निरस्त माना जायेगा।


 इस बाबत उच्च शिक्षा विभाग ने बुधवार को सभी महाविद्यालय प्राचार्यों को पत्र जारी किया है। पत्र के साथ विभाग ने घोषणा पत्र का प्रारुप भी दिया है। ऐसे छात्र जो टी.सी. की जगह घोषणा पत्र देना चाह रहे हैं, वह महाविद्यालय से यह प्रारुप प्राप्त कर सकते हैं। विभाग की वेबसाइट में भी ऑनलाइन उन्हें इस घोषणा पत्र का प्रारूप मिल जायेगा। 

 

 


1 मई से चल रही प्रवेश प्रक्रिया 
गौरतलब है कि सभी सरकारी व गैर सरकारी  महाविद्यालयों में सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया मत्र विगत 1 मई से चल रही है। स्नातक व स्नातकोत्तर का कक्षाओं में प्रवेश का पहला चरण चल रहा है। गह वर्तमान में आवंटित महाविद्यालय में छात्र शुल्क जमा यह कर प्रवेश सुनिश्चित करने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। भी परंतु टी.सी. न होने से छात्रों को दिक्कत हो रही है। मल छात्रों की इस कठिनाई को देखते हुए विभाग ने कारी छात्रों को यह सुविधा प्रदान की है।

 


स्नातक में प्रवेश शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 3 जून
स्नातक में मई से प्रवेश प्रकिया चालू है। स्नातक कक्षा में प्रवेश के लिए प्रथम चरण के तहत ऑनलाइन पंजीयन आवेदन विगत 20 मई तक हुआ। तत्पश्चात विगत 25 मई को विभाग ने मेरिट के आधार पर सीट आवंटन जारी किया। आवंटित महाविद्यालय में छात्रों को 3 जून तक शुल्क जमा कर प्रवेश सुनिश्चित करना होगा। इसी अवधि में छात्र अपग्रेडेशन का विकल्प भी चयनित कर सकेंगे। ऐसे छात्र जो आबंटित महाविद्यालय से संतुष्ट नहीं हैं, वह अपग्रेडेशन के विकल्प का चयन करते हुए आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं। फिर 3 से 6 जून केाबीच जो महाविद्यालय छात्र चाहते हैं, उस महाविद्यालय में मेरिट के आधार पर और सीट रिक्त होने पर छात्रों को प्रवेश दिया जा सकता है। अपग्रेड महाविद्यालय में सीट मिलने पर छात्रों को 10 जून तक प्रवेश पुख्ता करना होगा। विभाग द्वारा तय समय सारिणी के मुताबिक विभाग द्वारा स्नातक

 

स्नातक कक्षाओं में प्रवेश का दूसरा चरण शुरू कर दिया गया है। दूसरे चरण के तहत सोमवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरम्भ हुई। इस दूसरे चरण में छात्र 13 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रथम चरण में ऑनलाइन आवेदन से वंचित छात्र इस दूसरे चरण में नवीन आवेदन कर सकेंगे। वहीं, जिन छात्रों को पहले चरण में सीट आवंटन नहीं हुआ है, वह इस दूसरे चरण में ऑनलाइन महाविद्यालय विकल्प चयन प्रकिया में भाग लेंगे। दूसरे चरण का सीट आवंटन 19 जून को जारी होगा। आवंटित महाविद्यालय में छात्रों को 19 से 27 जून तक ऑनलाइन शुल्क जमा कर प्रवेश तय करना होगा।

 

 

जारी हुई पीजी की पहली आवंटन सूची
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्नातकोत्तर कक्षाओं में विगत 2 मई से प्रवेश जारी है। स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लेने ऑनलाइन आवेदन का समय विगत 21 समाप्त हुआ। तत्पश्चात ऑनलाइन आवेदन के जरिये पंजीकृत हुए छात्र दस्तावेजों का सत्यापन 24 मई तक कराया गया। अब विभाग द्वारा बुधवार को प्रथम चरण का सीट आवंटन ऑनलाइन जारी किया गया है। आवंटित महाविद्यालय में छात्रों को 29 मई से 5 जून तक ऑनलाइन शुल्क जमा कर प्रवेश तय करना होगा। स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश का द्वितीय चरण 28 मई से आरम्भ होगा। पहले चरण में ऑनलाइन आवेदन से वंचित छात्र उक्त दूसरे चरण में नवीन आवेदन कर सकेंगे। वहीं, पहले चरण में जिन छात्रों को प्रवेश नहीं मिला, वह दूसरे चरण में महाविद्यालय विकल्प चयन प्रक्रिया में भाग लेंगे।