Rewa News: सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में न्यूरो सर्जरी के मरीजों के लिए प्रबंधन ने उठाया बड़ा कदम
अस्पताल में तेजी से बढ़ रहे मरीजों को मिलेगा बड़ा फायदा
रीवा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसे ध्यान में रखते हुए सुविधाओं में भी विस्तार किया जा रहा है। बुधवार को डीन और अधीक्षक ने अस्पताल का निरीक्षण किया। बैठक ली और फिलहाल न्यूरो सर्जरी विभाग को सेकंड फ्लोर का खाली वार्ड भी दिया जा रहा है। अब सर्जरी के मरीज थर्ड फ्लोर में भर्ती किए जाएंगे। वहीं न्यूरोलॉजी विभाग को डॉक्टर मिलने के बाद सेकंड फ्लोर में वार्ड की भी शुरुआत कर दी गई है।
ज्ञात हो कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अभी कई ऐसे भी विभाग हैं जिनके लिए डॉक्टर नहीं मिल पाए हैं। उन विभागों के लिए जगह तो फिक्स कर दी गई है लेकिन उनकी शुरुआत नहीं हो पाई है। जब तक नए विभाग शुरू नहीं होते, उनके वार्ड दूसरे विभागों को दिया जा रहा है। मरीजों के लिए अस्पताल में जगह कम पड़ रही है। इसकी पूर्ति के लिए ऐसे निर्णय अब तेजी से लिए जा रहे हैं।
तेजी से बढ़ रहे न्यूरो सर्जरी के मरीज
बुधवार को डीन डॉ सुनील अग्रवाल, संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा ने सुपर स्पेशलिटी का पहले निरीक्षण किया। इसके बाद डॉक्टरों के साथ बैठक की। इस बैठक में जगह की कमी होने की जानकारी दी गई। न्यूरो सर्जरी में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है लेकिन जगह और बेड कम पड़ रहे हैं। डॉक्टरों ने अधिक जगह की डिमांड की। लंबे समय से यह डिमांड की जा रही थी। बैठक में डीन और अधीक्षक ने निर्णय लिया कि जब तक सेकंड फ्लोर के नए विभाग नहीं शुरू हो जाते, तब तक के लिए यह वार्ड न्यूरो सर्जरी विभाग को सौंप दिया जाए।
सेकेंड फ्लोर में भी न्यूरो सर्जरी
अब सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सेकंड फ्लोर में भी न्यूरो सर्जरी विभाग के मरीजों को भर्ती किया जाएगा। इससे कम से कम बेड की समस्या से मरीजों को राहत मिलेगी। इसके अलावा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कई सालों से न्यूरोलॉजी विभाग के पद खाली पड़े थे, अब वह भर गए हैं। डॉक्टर मिलने के बाद मरीज भी आने लगे हैं। इनके मरीजों को अब सेकंड फ्लोर में भर्ती किया जाएगा। वार्ड बनकर तैयार हो चुका है।