Rewa News: रीवा के हर सरकारी अस्पताल में लगेगा स्वास्थ्य शिविर, महंगी जांचें होंगी मुफ्त, जानिए पूरी डिटेल

9 से 22 मार्च तक लगेगें नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर, उप मुख्यमंत्री करेंगे शिविर का शुभारंभ

 | 
rewa

रीवा। हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए। हमुं हर वर्ष अपने स्वास्थ्य की जाँच कराकर यदि किसी रोग का प्रकोप है तो उसका उपचार कराना चाहिए। गंभीर रोगों से बचाव के लिए हर वर्ष स्वास्थ्य जाँच आवश्यक है। इससे कई गंभीर रोगों का प्रारंभिक अवस्था में ही पता चल जाता है जिससे उनका समुचित उपचार संभव हो जाता है। इसे दृष्टिगत रखते हुए उप मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन के निर्देश दिए हैं। उप मुख्यमंत्री की विशेष पहल पर जिले भर में 9 मार्च से 22 मार्च तक नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में 9 मार्च को कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल प्रात: 11 बजे नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर अभियान का शुभारंभ करेंगे। 


इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला ने बताया कि जिले भर में वृहद स्वास्थ्य जाँच शिविरों के आयोजन के लिए सभी तैयारियाँ कर ली गई हैं। इन शिविरों में एनीमिया, किडनी रोग, लीवर रोग, ह्मदय रोग, विभिन्न तरह की विटामिनों की कमी, थायराइड, डायबिटीज सहित अन्य रोगों की नि:शुल्क जाँच की जाएगी। जाँच के बाद यदि किसी व्यक्ति में रोग के लक्षण पाए जाते हैं तो उसका समुचित उपचार किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर मेडिकल कालेज, कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय बिछिया, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा संजीवनी क्लीनिकों में आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की स्वास्थ्य की जाँच की जाएगी।

 

इन शिविरों में मेडिकल कालेज में 400, जिला अस्पताल में 300, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा सिविल अस्पतालों में 200 तथा शेष अस्पतालों में प्रतिदिन 100 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाँच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम भी प्रतिदिन दो ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर नि:शुल्क जाँच करेगी। उन्होंने आमजनता से नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविरों से लाभ उठाने की अपील की है।