Rewa News: रीवा में भारी वाहन की ठोकर से प्रधान आरक्षक शोभनाथ सेन की मौत, हाइवे में हुआ हृदय विदारक हादसा
रायपुर कर्चुलियान पुलिस स्पॉट में पहुंची, बाइक से लौट रहे थे रीवा

रीवा। बीती रात वाहन ने मोटर साइकिल से लौट रहे प्रधान आरक्षक को ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही वे मोटर साइकिल सहित गिर गए जिनको काफी ज्यादा चोट आई थी। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई और उनको तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया जहां उनको डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि अज्ञात वाहन की ठोकर से प्रधान आरक्षक की मौत हो गई। पीटीएस में पदस्थ प्रधान आरक्षक शोभनाथ सेन 55 साल साकिन बीती रात मोटर साइकिल से बेलवा से वापस रीवा आ रहे थे। रात को वे रामनई के पास आये तो उनकी मोटर साइकिल को हाइवे में किसी अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक ठोकर मार दी जिसमें वे मोटर साइकिल सहित गिर गए। उनको काफी ज्यादा चोट आई थी। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस स्पॉट में पहुंच गई।
बताया गया है कि उस समय वे जीवित थे जिस पर पुलिस ने उनको उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया लेकिन अस्पताल पहुंचने पर उनकी मौत हो गई। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। वे पिछले कुछ समय पीटीएस में पदस्थ थे और वहां अपनी सेवाएं दे रहे थे।
बीती रात वे बेलवा गए थे जहां से रात में वापस आ रहे थे लेकिन रास्ते में किसी वाहन ने उनकी मोटर साइकिल को ठोकर मार दी। घटना के उपरांत आरोपी चालक वाहन सहित भागने में कामयाब हो गया था जिसकी पुलिस सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।