Rewa News: रीवा शहर के मुख्य बाजार में स्थित कॉम्पलेक्स में लगी आग, तीन दुकानें जली

अमहिया पुलिस स्पॉट में पहुंची, फायर बिग्रेड ने पहुंचकर बुझाई आग

 | 
Rewa

रीवा। शहर के व्यवसायिक काम्पलेक्स में रविवार सुबह अचानक भीषण आग भड़क गई। यहां पर आग इतनी तेजी से फैली और तीन दुकानों को चपेट में ले लिया। दुकानों के अंदर रखा सामान आग की वजह से जलने लगा। घटना से पूरे कॉम्पलेक्स के व्यापारी में दहशत में आ गए। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंची और कंट्रोल रुम से दमकल को बुलाया जिसने आग पर काबू पाया है। व्यापारियों का लाखों रुपए कीमत का सामान आग से खाक हो गया है। 

 


बताया गया है कि शहर के व्यवसायिक कॉम्पलेक्स में आग लगने से रविवार को उसमें स्थित दुकानों का सामान जल गया। उपभोक्ता काम्पलेक्स में आज सुबह भीषण आग भड़क गई थी। आग एक दुकान से लगी और फिर फैलकर दूसरी दुकानों को चपेट में ले लिया। 

 


तीन दुकानें आग की चपेट में आ गई जिससे उसके अंदर रखा सामान जल गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस ने दमकल को स्पॉट में भेजा। आग काफी ज्यादा उग्र रूप धारण कर चुकी थी जिसको बुझाने के लिए फायर बिग्रेड के कर्मचारियों को भी काफी देर तक जूझना पड़ा। 


बताया गया है कि दो घंटे के प्रयास के बाद आग बुझी। तीन दुकानों में करीब तीस लाख रुपये का नुकसान होने संभावना व्यक्त की जा रही है। काम्पलेक्स में आग लगने की सटीक वजह अभी सामने नहीं आई है। 


इस बात की संभावना है कि शार्ट-सर्किट की वजह से कॉम्पलेक्स मेें आग लगी थी जिसकी वजह से इतनी बड़ी तबाही हुई है। जिस कॉम्पलेक्स में घटना हुई है वहां कई अन्य दुकानें थी और गनीमत रही कि दूसरी दुकानें आग की चपेट में आने से बच गई। 


फायर सिस्टम की अनदेखी, कार्रवाई के नाम पर हो रही थी खानापूर्ति
जिस काम्पलेक्स में आग लगी है उसमें बड़ी लापरवाही सामने आई है। कॉम्पलेक्स में आग से बचाव हेतु फायर सिस्टम नहीं था जिसकी वजह से जब आग लगी तो उसको लोग बुझा नहीं पाये और फैल कर दूसरी दुकानों में भी पहुंच गई।

शहर के सभी व्यवसायिक कॉम्पलेक्स में फायर सिस्टम लगाने के लिए नगर निगम कार्रवाई कर रहा था लेकिन कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति ही की गई। शहर के कई ऐसे बड़े आवासीय कॉम्पलेक्स है जिसमें फायर सिस्टम नहीं है। शायद यहां पर भी नगर निगम बड़ी दुर्घटना की प्रतीक्षा कर रहा है।


इनका कहना है-
उपभोक्ता कॉम्पलेक्स में आज शनिवार को सुबह आग लगी थी जिससे तीन दुकानों का सामान जलने की जानकारी सामने आई है। फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग को बुझाया था। आग लगने के कारण अभी अज्ञात है लेकिन शार्ट-सर्किट की वजह से दुर्घटना हो सकती है। घटना को जांच में लिया गया है।
-शिवा अग्रवाल, थाना प्रभारी अमहिया