Rewa-Bhopal Train: CM मोहन यादव ने भोपाल-रीवा नई ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, विंध्य एक्सप्रेस होगा नाम
कल डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल रीवा में लेंगे नई ट्रेन की अगवानी
भोपाल/रीवा. रेलवे द्वारा भोपाल से रीवा के लिए एक नई यात्री गाड़ी को भोपाल रेलवे स्टेशन से करीब 11 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन भोपाल से प्रत्येक शुक्रवार तथा रविवार रात 11 बजे रवाना होकर दूसरे दिन प्रात: 9 बजे रीवा पहुंचेगी। शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रीवा-भोपाल के मध्य नवीन ट्रेन संचालन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रेलमंत्री ने बड़ी सौगात प्रदेश को दी है। उन्होंने कहा कि रीवा से भोपाल के बीच यात्रियों की लंबी वेटिंग रहती थी, इस नवीन ट्रेन के संचालन से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। विंध्य क्षेत्र के निवासियों के लिए यह एक बड़ी सौग़ात है। यह ट्रेन रीवा से भोपाल जाने के लिए चौथी ट्रेन है। इससे विन्ध्य वासियों को जबलपुर, नर्मदापुरम और भोपाल जाने में सुविधा होगी। रीवा को हवाई मार्ग से भी जोड़ा गया है। रीवा वालो के लिए डबल सुविधा मिली है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, विधायक रामेश्वर शर्मा रेलवे अधिकारियों सहित कई लोग मौजूद रहे। भगवानदास सबनानी ने अपने संबोधन में बताया कि इस ट्रेन का नाम विंध्य एक्सप्रेस होगा। भविष्य में इसे हर दिन चलाने का प्रयास किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यह नई रेल-सेवा (22145/46) 2 अगस्त से प्रारंभ हो रही है। भोपाल से यह ट्रेन शुक्रवार और रविवार को रात्रि 11 बजे चलेगी और रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर होकर अगले दिन सुबह 9.15 बजे रीवा पहुंचेगी। इसी तरह यह ट्रेन रीवा से शनिवार और सोमवार की रात 10.30 बजे चलेगी तथा सुबह 8.05 बजे भोपाल पहुंचेगी।
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल 3 अगस्त को अपने पहले फेरे में भोपाल से रीवा पहुंच रही नई ट्रेन तथा उसके यात्रियों का स्वागत करेंगे। स्वागत समारोह रीवा रेलवे स्टेशन पर सुबह 8.45 बजे आरंभ होगा। समारोह में सांसद जनार्दन मिश्र भी शामिल होंगे। रेलवे द्वारा भोपाल से रीवा के लिए नई ट्रेन संख्या 22145 शुरू की गई है।