Railway News: रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, 50 प्रतिशत तक घटा पैसेंजर ट्रेनों का किराया

रेलवे में पैसेंजर ट्रेनों के किराए को प्री-कोविड स्तर पर ला दिया 

 | 
railways

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने रेलवे यात्रियों को बड़ी राहत दी है। भारतीय रेलवे ने पैसेंजर ट्रेन के किराए को प्री- कोविड स्तर पर ला दिया है। सरकार के इस कदम से पैसेंजर ट्रेन के किराए में 40प्रतिशत से 50प्रतिशत तक की कटौती हुई है।

 

पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस स्पेशल और मेमू डेमू एक्सप्रेस ट्रेनों के रूप में जाना जाता है। वे मेमू ट्रेन जिनका नंबर जीरो से शुरू होता है, उन ट्रेनों के लिए द्वितीय श्रेणी के किराए को बहाल कर दिया गया है। रेलवे ऑथोरिटीज की ओर से इस बदलाव के लिए मुख्य बुकिंग आरक्षण पर्यवेक्षकों को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह बदलाव पूरे देश में लागू हो गया है।

 

कोरोना के समय किया था इजाफा कोरोना महामारी के समय यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए सरकार की ओर से पैसेंजर ट्रेनों के किराए को एक्सप्रेस ट्रेन के जितना कर दिया गया था। साथ चरणबद्ध तरीके से पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया गया। इनकी जगह स्पेशल एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनें चलाई गई थीं। इस बदलाव के कारण पैसेंजर ट्रेनों के न्यूनतम किराए को 10 रुपए से बढ़ाकर 30 रुपए कर किया गया था। यानी कोरोना के बाद से ही यात्री पैसेंजर ट्रेनों के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया चुका रहे थे। कोरोना समाप्त होने के बाद से ही किराया घटाने की मांग हो रही थी।

 

अन्य ट्रेनों के किराए में बदलाव नहीं
पैसेंजर ट्रेनों को छोड़कर किसी भी ट्रेन के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सभी एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और वंदे भारत ट्रेनों के किराए जस के तस बने हुए हैं। रेलवे ने अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम (यूटीएस) रेप में किराया संरचना में संशोधन किया है। यह कटौती उन सभी ट्रेनों पर लागू होगी, जिन्हें पहले यात्री (पैसेंजर) ट्रेनों के रूप में वर्गीकृत किया गया था।