अब मुख्यमंत्री योगी करेंगे रामचरितमानस की चौपाई की व्याख्या, मौर्य ने उठाए थे सवाल

उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल हर समय बनी रहती है. रामचरितमानस विवाद पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) ने एक बार फिर बयान दिया है. उन्होंने अब रामचरितमानस (Ramcharitmanas) के उस दोहे पर बयान दिया है, जिसपर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. जब सीएम योगी से इसकी व्याख्या से जुड़ा सवाल किया गया तो
 | 
अब मुख्यमंत्री योगी करेंगे रामचरितमानस की चौपाई की व्याख्या, मौर्य ने उठाए थे सवाल

उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल हर समय बनी रहती है. रामचरितमानस विवाद पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) ने एक बार फिर बयान दिया है. उन्होंने अब रामचरितमानस (Ramcharitmanas) के उस दोहे पर बयान दिया है, जिसपर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. जब सीएम योगी से इसकी व्याख्या से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “जिस मंच पर मुझे इसकी व्याख्या करनी पड़ेगी मैं करूंगा.”

पत्रकार के सवाल पर योगी का जवाब

सीएम योगी से पूछा गया कि रामचरितमानस के उस दोहे में ‘शूद्र’ वाले एंगल पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, क्या आप इसकी व्याख्या कर सकते हैं? तब सीएम योगी ने कहा, “जिस मंच पर मुझे इसकी व्याख्या करनी होगी वहां जरूर करूंगा. लेकिन मैं कह सकता हूं विकास और निवेश जैसे मुद्दों से प्रदेशवासियों का ध्यान भटकाने के लिए उस पार्टी की शरारत का हिस्सा है, जिसके एजेंडे में कभी विकास नहीं था.” मुख्यमंत्री ने ये बयान एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में दिया है.

समाजवादी पार्टी का अस्तित्व खतरे में : Yogi

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “उनके एजेंडे में कभी निवेश नहीं था. उनके कारण यूपी और यहां के लोगों के लिए पहचान का एक संकट खड़ा हुआ था.” हालांकि इससे पहले भी सीएम योगी ने रामचरितमानस विवाद पर बयान दिया था. तब उन्होंने कहा था, “रामचरितमानस का मुद्दा इसलिए उठाया जा रहा है ताकि सरकार ने जो विकास किया है उस मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाया जा सकें. जिन लोगों का यूपी के विकास में कोई योगदान नहीं है वह जानबूझकर इस मुद्दे को उठा रहे हैं.”

उन्होंने कहा था, “उनकी पहचान का संकट बना हुआ है. इसीलिए अब रामचरितमानस का मुद्दा उठा रहे हैं.” तब उन्होंने अखिलेश यादव के ‘शूद्र’ वाले सवाल पर कहा था, “मैं उन्हें जवाब दूंगा जब उन्हें मेरे जवाब की जरूरत होगी. जवाब उन्हें देना चाहिए जो जवाब को समझ सकें. अराजकता पैदा करने वालों को क्या जवाब दिया जाए.” बता दें कि बीते कुछ दिनों से इस मामले में जबकर बयानबाजी हो रही है.