मुज़फ्फरपुर: भगवानपुर के समीप ट्रक की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की मौत

मुज़फ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर के समीप सोमवार को एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों से घिरते देख चालक ट्रक से कूदकर भाग निकला। सूचना के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त किया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान कटरा इलाके के
 | 
मुज़फ्फरपुर: भगवानपुर के समीप ट्रक की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की मौत

मुज़फ्फरपुर
जिले के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर के समीप सोमवार को एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों से घिरते देख चालक ट्रक से कूदकर भाग निकला। सूचना के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त किया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान कटरा इलाके के अरुण सिंह के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कवायद की जा रही है।

बताया गया कि जवान भगवानपुर में ड्यूटी में थे। इसी क्रम में रेवा रोड की तरफ से भगवानपुर की ओर आ रही ट्रक की चपेट में वे आ गए। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद अफरातफरी मच गई। कुछ समय के लिए ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस ने पहुंचकर आवागमन सुचारू कराया। बता दें कि भगवानपुर में प्रायः ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। पूर्व में भी सड़क हादसे में यहां पर कई लोगों की मौत हो चुकी है। वाबजूद इस पर पुलिस- प्रशासन की नजर नहीं है।