MP Politics: रीवा, सीधी, सतना सहित प्रदेश की दर्जन भर सीटों पर प्रत्याशी तय करने बीजेपी करेगी रायशुमारी

होशंगाबाद, नरसिंहपुर, मुरैना, सीधी और छिंदवाड़ा में सबसे पहले घोषित होंगे उम्मीदवार 

 | 
jp

लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुट चुकी है। प्रत्याशियों को लेकर बुधवार देर रात सीएम डॉ मोहन यादव के घर में हुए मंथन के बाद गुरूवार को बीजेपी कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे।  इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश लोकसभा प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा लोकसभा कैंडिडेट के लिए मंथन किया। 

bjp

बैठक में प्रदेश की सभी सीटों के प्रत्याशी चयन के लिए विचार विर्मश किया गया। कई सीटों पर एक राय दिखी। होशंगाबाद, नरसिंहपुर, मुरैना, सीधी और छिंदवाड़ा में बीजेपी सबसे पहले उम्मीदवार घोषित करने की तैयारी में हैं। लेकिन सीधी, रीवा, सतना भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, विदिशा, गुना, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, मुरैना के लिए फिर से रायशुमारी की जाएगी। दरअसल बैठक में तय हुआ कि जिन लोकसभा सीटों पर सहमति नहीं बनी है, वहां के लिए रायशुमारी कराई जाएगी। जिसके लिए भाजपा के प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के अलावा संगठन के मुख्य पदाधिकारी लोकसभा क्षेत्र के विधायकों, जिलाध्यक्षों और संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा कर जिताऊ और सर्वमान्य नाम खोजेंगे। 

rewa

 विधायक बने सांसदों पर दिल्ली करेगी फैसला
विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद कई केंद्रीय मंत्री व सांसद, विधानसभा पहुंचें। ऐसे नेताओं के संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशी चयन के लिए केंद्रीय नेतृत्व निर्णय करेगा। जैसे पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की मुरैना सीट, राकेश सिंह की जबलपुर सीट, राव उदय प्रताप सिंह (होशंगाबाद), रीति पाठक (सीधी), प्रहलाद सिंह पटेल (दमोह) पर केंद्रीय नेतृत्व उम्मीदवार तय करेगा।