MP News: MP शर्मसार; भोपाल के हॉस्टल में 8 साल की मासूम से दुष्कर्म, उज्जैन के आश्रम में 19 किशोरों का यौन शोषण

भोपाल मामले में सीएम ने गठित की एसआईटी, उज्जैन में आश्रम का आरोपी आचार्य गिरफ्तार 

 | 
bhopal

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल और उज्जैन से रही दो खबरों ने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। दो अलग अलग मामलों से मानवता भी तार तार हो रही है। भोपाल में 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ बोर्डिंग स्कूल के हॉस्टल में उसे खाने के साथ नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया गया।  जबकि उज्जैन के दंडी आश्रम के आचार्य और सेवादार पर करीब 19 बच्चों के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए जाने के आरोप का केस हुआ है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने गहनता से जांच शुरू कर दी गई। 

 

पहले बात भोपाल की जहां के मिसरौद थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी बोर्डिंग स्कूल के हॉस्टल में 10 दिन पहले एक दंपत्ति ने अपनी 8 साल की बेटी का एडिमिशन कराया। बच्ची के पिता बिजनेसमैन और मां गृहिणी हैं। इधर, हॉस्टल में बच्ची को दाल-चावल में कुछ नशीला पदार्थ खिलाया गया, जिससे वह बेसुध हो गई। होश आया तो एक व्यक्ति उसके साथ गलत काम कर रहा था, जबकि एक अन्य व्यक्ति पास में ही खड़ा था। सुबह जब बच्ची उठी तो वह अपने कमरे में मिली। उसने वार्डन से पेट में दर्द की शिकायत की तो उसे नहला कर स्कूल भेज दिया गया। जब उसने अपनी मम्मी से बात करने की जिद तो वार्डन ने उसे स्कूल के बाद बात करने की इजाजत देने की बात कही। 

 

इधर जब संडे को बच्ची की मां वीडियो कॉल पर बात की तो वह रोने लगी और ब्लीडिंग होने की बात बताई। जिसके बाद वार्डन ने फोन काट दिया। मासूम की मां अगले ही दिन हास्टल पहुंची और बच्ची से मुलाकात की। पेट दर्द व ब्लीडिंग की शिकायत की जांच के लिए वह   बच्ची को लेकर जेपी अस्पताल गई, जहां चेकअप के बाद डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट में सूजन और ब्लीडिंग हुई है। जहां डॉक्टर ने भी गलत काम होने की आशंका व्यक्त की। यह सुनकर मां के होश उड़ गए। 

 

 

सीएम ने गठित की एसआईटी 
मासूम की मां की शिकायत के बाद  मंगलवार रात पुलिस ने धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में पुलिस ने हॉस्टल वार्डन समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है।वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। यह मिसरोद एसीपी रजनीश कश्यप की अध्यक्षता में काम करेगी। साथ ही राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग ने भोपाल पुलिस को नोटिस जारी कर घटना पर 5 दिन में जवाब मांगा है। आयोग की टीम जांच करने स्कूल भी पहुंची। इधर, स्कूल संचालिका ने सभी आरोप बेबुनियाद बताए हैं। 

 

 

दाढ़ी वाले अंकल कर रहे थे गलत काम
बच्ची की मां ने बताया कि जब वह सोमवार को बच्ची से मिली तो वह लिपटकर रोने लगी । पूछने पर बताया कि चार-पांच दिन पहले खाना के बाद वार्डन ने उसे बुलाकर दोबारा दाल चावल खिलाने के लिए बुलाया और एक ऐसे कमरे में खाना दिया जो बंद रहता है।  रात में जब नींद खुली तो वह अपने कमरे और बिस्तर पर नहीं थी। एक मोटे से दाढ़ी वाले अंकल उसके साथ गलत काम कर रहे थे। पास में खड़े अंकल बोल रहे थे कि मोदी सर, बच्ची को होश आ गया है। अंकल ने दो-तीन बार बोला। इसके बाद मेरी आंख पर हाथ रख दिया। मेरे पेट में दर्द हो रहा था और प्राइवेट पार्ट से ब्लड आ रहा था

मिसरोद पुलिस ने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त के लिए पुलिस ने हॉस्टल के सीसीटीवी का डेटा जब्त किया है। वहीं बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट में प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की पुष्टि हुई है।
 

उज्जैन: 19 किशोरों के साथ आश्रम में हुए अप्राकृतिक यौन शोषण 
इधर उज्जैन के दंडी आश्रम के आचार्य और सेवादार पर बच्चों से यौन शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। बच्चों के परिजनों की शिकायत के बाद आश्रम के आचार्य व सेवादार के खिलाफ केस दर्जं किया गया। दरअसल दंडी आश्रम में पढ़ने वाले 19 बच्चों ने उनके साथ अप्राकृतिक यौन शोषण की शिकायत की। जिसके बाद महाकाल थाने में मंगलवार देर रात 12.30 बजे एफआईआर हुई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी आचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आरोपी सेवादार फरार है।

बता दें कि दंडी आश्रम उज्जैन के बड़नगर रोड स्थित दंडी आश्रम 30 साल पुराना है। पहले यहां के तीन किशोरों ने गलत काम होने का आरोप लगाया। मामला सामने आने के बाद किशोरों की संख्या बढ़ने लगी। इसके बाद अभिभावकों ने वॉट्सऐप पर ग्रुप बनाकर 30 अप्रैल को सभी से आश्रम आने को कहा। मंगलवार को हुई बैठक में 20 से अधिक बच्चों के अभिभावक आए थे। इस बैठक में पीड़ित किशोरों की संख्या तीन से बढ़कर 19 हो गई। बैठक में एक-एक कर बच्चों को बुलाकर अजय के बारे में जानकारी ली, लेकिन अभिभावकों को और झटका तब लगा जब इस मामले में आचार्य राहुल शर्मा का नाम भी बच्चों ने लिया। इसके बाद बच्चों के माता-पिता और भड़क गए। किशोरों ने पुलिस को बताया कि पिछले कई दिन से अजय ठाकुर और राहुल शर्मा उनका यौन शोषण कर रहे थे। दोनों उन्हें अपने कमरे में बुलाते थे। 

 इधर मामले की जानकारी देते हुए आश्रम के संचालक गजानंद सरस्वती ने बताया कि कुछ अभिभावकों ने चैत्र की नवरात्र के समय सेवादार अजय ठाकुर की शिकायत की थी। जिसके बाद उसे बाहर निकाल दिया था। जिसके बाद शिकायत करने वाले बच्चे एक के बाद एक सामने आने लगे।