MP News: रीवा में नहीं होगी कटनी के धान की कस्टम मिलिंग, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने रोका प्रस्ताव

दूसरे जिले में मिलिंग कराए जाने के प्रस्ताव पर राइस मिल संघ ने जताई थी आपत्ति, मिलर्स ने सौंपा ज्ञापन 

 | 
katani

कटनी। राइस मिल संघ की न्यायोचित आपत्ति पर त्वरित संज्ञान लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कटनी जिले में उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग कटनी में ही कराए जाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है जबकि नान के एमडी ने कटनी में उपार्जित धान की मिलिंग रीवा के मिलर से कराए जाने का प्रस्ताव पारित किया था।

 

शर्मा के हस्तक्षेप से कटनी के राइस मिल उद्योग को आर्थिक क्षति पड़ने एवं स्थानीय श्रमिकों को बेरोजगारी का कु-प्रभाव पड़ने से सुरक्षा मिली है। जिसके लिए राइस मिल एसोसिएशन ने प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया है। बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष तक स्थानीय मिल उद्योग की कठिनाइयां भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन ने तत्काल पहुंचाई और तुरंत कार्यवाही करने का आग्रह किया था, जिसके फल स्वरुप कटनी राइस मिल उद्योग को राहत मिल सकी।

 

कटनी में हैं 70 राइस मिल
उल्लेखनीय है कि कटनी में 70 राइस मिल कस्टम मिलिंग करती हैं और जिले में जितनी धान उपार्जित होती है उसकी मिलिंग से अधिक धान की मिलिंग करने की क्षमता कटनी के मिल उद्योग के पास है फिर भी अनीतिगत प्रस्ताव बनाकर रीवा जिले को कटनी में उपार्जित धान की मिलिंग करने का अवसर नॉन एम डी भोपाल ऑफिस से बनाया गया था।

 

katni

संघ ने आपत्ति जताई  
दूसरे जिले में मिलिंग कराए जाने के प्रस्ताव पर राइस मिल संघ ने आपत्ति जताई और उनका एक प्रतिनिधिमंडल संघ के अध्यक्ष दीपक असरानी कार्यकारी अध्यक्ष राजेश जानवानी महासचिव लख्मी चंद डोडानी ईश्वर रोहरा विक्की बुलानी वह महेश मेंहानी व अन्य सदस्य गणो सहित भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी से तुरंत मिला और उन्हें प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को सम्बोधित मांग पत्र सौंपा।


श्री टंडन ने दूरभाष पर श्री शर्मा को वस्तु स्थिति बताते हुए दूसरे जिले में मिलिंग कराने के दूषित प्रस्ताव को रद्द कर कटनी में उपार्जित धान की मिलिंग कटनी में करने का प्रस्ताव पास कराने का आग्रह किया। श्री शर्मा ने तत्काल एम डी नान को शासकीय नीति के अनुसार कटनी की धान की मिलिंग कटनी में करने के निर्देश जारी करने के लिए कहा गया जिस पर कार्यवाही कर दी गई।

 

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
राइस मिल संघ ने कलेक्टर आवि प्रसाद से भी मुलाकात कर उक्त आशय का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने भी इस पर शासकीय पी एस फुड नीति के अनुसार कार्यवाही अनुशंसित करने का आश्वासन संघ को दिया है। संघ के अध्यक्ष दीपक असरानी ने बताया कि पिछले साल ही जिले के मिलर्स ने ऋण लेकर अपनी इकाइयों को अपग्रेड कराया है।

 

मिलर्स को होगा नुकसान 
इस तरह कटनी की मिलिंग क्षमता पहले से ज्यादा बढ़ी है। यदि धान की कस्टम मिलिंग उनसे नहीं कराई गई दूसरे जिले से कराई जाती है तो जिले के मिलर्स को आर्थिक क्षति होगी। जिले की धान की मिलिंग जिले में कराने से कटनी जिले के मजदूर वर्ग के रोजगार के हित भी सुरक्षित हुए हैं, जिसके लिए संघ ने निवर्तमान क्षेत्रीय सांसद श्री शर्मा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।